aबॉलीवुड अभिनेत्रियों की बात करें तो फिल्मों में अभिनेत्रियों को अक्सर रोमांटिक, डांस या फिर ड्रैमेटिक किरदारों में ही देखा जाता है| पर अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे हैं जिन्हें अपनी फिल्मों में एक वकील के किरदार को निभाते हुए देखा जा चुका है| इनमें कुछ अभिनेत्रियों को जहां अपने किरदार के लिए काफी सराहना मिली थी, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ अभिनेत्रियों का किरदार दर्शकों की उतनी सराहना हासिल नहीं कर पाया था|

तो चलिए हम एक-एक करके इन अभिनेत्रियो और इनकी उन फिल्मों की बात करते हैं जिनमें इन अभिनेत्रियों को एडवोकेट्स या फिर लॉयर्स जैसे किरदारों में देखा गया है…

सुष्मिता सेन

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मिस यूनिवर्स रह चुकी बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का है जिन्हें साल 2005 में आई फिल्म मैं ऐसा ही हूं मैं एक दमदार एडवोकेट के किरदार में देखा गया था| फिल्म में सुष्मिता सेन ने नीति खन्ना के किरदार को अदा किया था|

ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय वैसे तो अक्सर अपने रोमांटिक रोल्स को लेकर चर्चाओं में रही हैं लेकिन ऐश्वर्या राय ने साल 2015 में आई फिल्म जज्बा में अनुराधा वर्मा के किरदार को निभाया था, जो कि एक क्रिमिनल लॉयर का किरदार था|

रानी मुखर्जी

90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने साल 2004 में आई फिल्म वीर जारा मैं एक डिफेंस लॉयर का किरदार निभाया था और फिल्म में उन्हें सामिया सिद्दीकी नाम के एक किरदार में देखा गया था जिसमें उन्होंने शाहरुख खान को डिफेंड किया था|

करीना कपूर

बॉलीवुड की एक और बेहद खूबसूरत और फेमस एक्ट्रेस करीना कपूर साल 2004 में आई फिल्म एतराज में एक डिफेंस लॉयर के किरदार को निभाते हुई नजर आई थी| फिल्म में करीना कपूर ने लॉयर प्रिया मल्होत्रा का किरदार निभाया था और इस किरदार को निभाते हुए करीना कपूर ने काफी बेहतरीन तरीके से अपने अभिनय को साबित किया था|

 यामी गौतम

अपने क्यूट लुक्स और खूबसूरती के दम पर लाखों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम को बीते साल 2018 में आई फिल्म बत्ती गुल मीटर चालु मैं एक एडवोकेट के किरदार को निभाते हुए देखा गया था| इस किरदार में यामी गौतम एक मजबूत महिला के रूप में नजर आई थी|

रेखा

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा को यूं ही एक लीजेंडरी एक्ट्रेस नहीं कहा जाता है क्योंकि अपने फिल्मी कैरियर में उन्होंने कई तरह के किरदारों को बखूबी निभाते हुए अपने अभिनय को साबित किया है| रेखा की बात करें तो साल 1993 में आई फिल्म मुझे इंसाफ चाहिए मैं उन्हें शकुंतला देवी के किरदार में देखा गया था, जो कि एक पब्लिक प्रॉसिक्यूटर का था|

 रिचा चड्ढा

रिचा चड्ढा हिंदी फिल्म जगत की कुछ बेहद खूबसूरत और फेमस अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्हें अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सेक्शन 375 में एक एडवोकेट के रोल को निभाते हुए देखा गया था| यह फिल्में बीते साल 2019 में ही रिलीज हुई थी जिसमें रिचा चड्ढा हिरल गांधी के किरदार में नजर आई थी|

 

 

 

By Anisha