अभिनय की दुनिया से जुड़े सितारों को अक्सर ही अपने किरदारों को अधिक जीवंत और रियलिस्टिक दिखाने के लिए अपने अभिनय पर काफी मेहनत करते हुए देखा जाता है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब एक अभिनय करता की एक्टिंग के साथ-साथ उसके गेटअप का किरदार पर काफी अधिक असर देखने को मिलता है|ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे हैं, जिन्हें फिल्मों में अपने किरदारों को और अधिक रियलिस्टिक बनाने के लिए हिजाब पहने हुए देखा गया था|

आलिया भट्ट

बेहद कम उम्र में ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग और शानदार लुक की वजह से इंडस्ट्री में गजब की सफलता हासिल करने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने ‘राजी’ और ‘गली बॉय’ जैसी कुछ फिल्मों में हिजाब पहने हुए नजर आई हैं, और हिजाब के साथ उन्होंने काफी जीवंत तरीके से अपने किरदार को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया था और उन्हें दर्शकों द्वारा भी काफी पसंद किया गया था|

दिया मिर्जा

इस लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस दिया मिर्जा का है, जिन्होंने जी 5 वेब सीरीज काफिर के जरिए ओटीटी की दुनिया में अपना डेब्यू किया है, जिसमें उन्हें एक पाकिस्तानी महिला कैनाज अख्तर का किरदार निभाते हुए देखा गया था, और ऐसे में इस किरदार के लिए एक्ट्रेस हिजाब पहने हुए नजर आई थी|

दीपिका पादुकोण

आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हो चुकी दीपिका पादुकोण ने अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम के जरिए अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत की थी, और इसी फिल्म के एक सीन में उन्हें बुर्का पहने हुए भी देखा गया था|

प्रियंका चोपड़ा

आज ग्लोबलस्टर के रूप में अपनी पहचान रखने वाली बॉलीवुड की बेहद मशहूर और ग्लैमरस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को फिल्म सात खून माफ में हिजाब पहने हुए देखा गया था, जिसमें एक्ट्रेस की एक्टिंग और उनके लुक्स की भी खूब तारीफें हुई थी|

कटरीना कैफ

फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को एक सीन में बुर्का पहने हुए देखा गया था| बात करें अगर इस फिल्म की तो, इसमें कैटरीना कैफ के साथ बॉलीवुड एक्टर इमरान खान लीड रोल में नजर आए थे|

श्रद्धा कपूर

साल 2017 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म हसीना पारकर में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन के किरदार को निभाते नजर आई बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को फिल्म में बुर्का पहने हुए देखा गया था, जिसमें श्रद्धा कपूर के लुक्स और एक्टिंग की दर्शकों ने काफी तारीफें की थी| हालाँकि, ये फिल्म उतनी अधिक सफल नहीं रही|

तब्बू

साल 2014 में रिलीज हुई अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म हैदर में एक्ट्रेस तब्बू को शाहिद कपूर की मां गजला के किरदार को निभाते हुए देखा गया था, जिसमें एक्ट्रेस हिजाब पहने हुए नजर आई थी|

कोंणका सेन शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा को फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का में अपने किरदार को रियलिस्टिक बनाने के लिए बुर्का पहने हुए देखा गया था, जिसे देखने के बाद लोगों ने बीच कोंकणा सेन शर्मा का लुक काफी चर्चाओं में नजर आया था|

By Anisha