बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल नें अपनी शानदार डायलॉग डिलीवरी और दमदार एक्शन के दम पर कई सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया है| सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर में कई बड़ी और सफल फिल्में दी हैं और अपने इस फ़िल्मी करियर के दौरान सनी देओल नें इंडस्ट्री की कई जानी-मानी अभिनेत्रियों के साथ फिल्में की हैं| लेकिन अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने सनी देओल के साथ फ़िल्में करने से साफ इंकार कर दिया था|

काजोल

इस लिस्ट में पहला नाम 90 के दशक की बेहद जानी-मानी और मशहूर एक्ट्रेस काजोल का है जिन्होंने सनी देओल के साथ फिल्म गदर में काम करने से इंकार कर दिया था| इस बात की जानकारी डायरेक्टर अनिल शर्मा द्वारा ही साझा की गई थी| अनिल ने बताया था कि इस फिल्म के लिए काजोल से उन्होंने सबसे पहले संपर्क किया था लेकिन काजोल ने इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया जिसके बाद अमीषा पटेल को सनी देओल के साथ इस फिल्म में देखा गया|

ऐश्वर्या राय

मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है| बता दे सनी देओल ने खुद ही अपने कंट्री में इस बात का खुलासा किया था के एक फिल्म के दौरान उन्होंने ऐश्वर्या राय को फिल्म लेने के लिए अप्रोच किया था पर ऐश्वर्या राय ने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया| इसके पीछे की वजह यह बताई गई के कल के फिल्में नजर आने के बाद अधिकतर लोग उन्हीं पर फोकस करते थे और यह बात ऐश्वर्या को पसंद नहीं थी| हालांकि बाद में ऐश्वर्या राय और सनी देओल साल 2002 में आई फिल्म शहीद में एक साथ नजर आए थे|

माधुरी दीक्षित

लिस्ट में अगला नाम भी बीते वक्त की एक बेहद मशहूर एक्ट्रेस का है जो कि कोई और नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित हैं| जानकारी के लिए बता दें सनी देओल माधुरी दीक्षित ने फिल्म त्रिदेव में एक साथ काम किया था और यह फिल्म भी सफल रही थी| लेकिन इस फिल्म के बाद माधुरी दीक्षित ने दोबारा सनी देओल के साथ फिल्में नहीं की| बताया जाता है कि कई बार सनी देओल सेट पर भी काफी गुस्से में आ जाते थे जिस वजह से एक्ट्रेसेज उनके साथ फिल्में नहीं करना चाहती थी|

श्रीदेवी

इस लिस्ट में आखिरी नाम बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार कहीं जाने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी का है जिन्होंने सनी देओल के साथ फिल्में करने से साफ इंकार कर दिया था| अपने इंटरव्यू में सनी देओल ने इस बात का खुलासा किया था के फिल्म घायल के लिए जब उन्होंने श्रीदेवी को प्रपोज किया था तो उन्होंने ही इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था| हालांकि बाद में श्रीदेवी और सनी देओल को कुछ फिल्मों में एक साथ देखा गया जिनमें चालबाज, निगाहें और राम अवतार जैसी फ़िल्में में शामिल रही। बताया जाता है के श्रीदेवी कभी भी ऐसी फ़िल्में नही करती थी जिनमे इनके रोल पर दर्शकों की नजरे कम हों और शायद यही वजह रही के सनी देओल संग इन्होने अधिक फ़िल्में नही की|

By Akash