अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी बेहद पॉपुलर और जानी-मानी अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे हैं, जिनकी डेब्यु फिल्म में उनके डायलॉग्स के लिए डबिंग आर्टिस्ट्स की मदद ली गई थी…

श्रीदेवी

बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी ने साल 1979 में आई फिल्म सोलवा सावन के जरिए हिंदी फिल्म जगत में अपना डेब्यू किया था| कैरियर के शुरुआती दिनों में श्रीदेवी को हिंदी इतनी अच्छी तरीके से नहीं आती थी, जिस वजह से इनकी अधिकतर फिल्मों में नाज द्वारा डबिंग की जाती थी| और इनकी फिल्म आखरी रास्ता में एक्ट्रेस रेखा ने भी डबिंग की थी|

बिपाशा बसु

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म अजनबी के जरिए अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस बिपाशा बसु को अपनी इस फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्म फेयर अवार्ड भी हासिल हुआ था| पर, इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को है कि इनकी इस फिल्म में उनके डायलॉग्स किसी और की आवाज में थे|

प्रीति ज़िंटा

बॉलीवुड की बेहद क्यूट और खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल डिंपल क्वीन प्रीति जिंटा ने साल 1998 में आई फिल्म सोल्जर के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी| फिल्म सोल्जर में प्रीति जिंटा के अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया था पर उनकी इस डेब्यु फिल्म में जो आवाज थी, उसे डब किया गया था|

जैकलीन फर्नांडीज़

बॉलीवुड की बेहद हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस में शामिल हो चुकी जैकलिन फर्नांडीस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म अलादीन के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था| पर इस फिल्म में उनकी ओरिजिनल आवाज नहीं थी, बल्कि इसकी डबिंग की गई थी| इसके अलावा मर्डर 2 और हाउसफुल 2 में भी जैकलिन के डायलॉग्स की डबिंग की गई है|

कटरीना कैफ

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस अभिनेत्री का में शामिल कैटरीना कैफ आज भले ही बॉलीवुड की एक फेमस एक्ट्रेस बन चुकी है, लेकिन आज भी कैटरीना कैफ हिंदी भाषा बोलते वक्त कई बार लड़खड़ाती हुई देखी जाती हैं| और इसी वजह से इनकी पहली फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में के डायलॉग्स की डबिंग की गई थी|

नरगिस फाखरी

साल 2011 में रिलीज़ हुई फ़िल्म रॉकस्टार के जरिए बॉलीवुड में अपने डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की डेब्यू फिल्म में भी उनके डायलॉग्स की डबिंग की गई थी|

रानी मुखर्जी

इस लिस्ट में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का नाम देखकर आपको शायद थोड़ी हैरानी हुई होगी लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें रानी मुखर्जी की असली आवाज में मौजूद भारीपन की वजह से उनके डायलॉग्स की डबिंग करानी पड़ी थी| रानी मुखर्जी की बात करें तो, उन्होंने साल 1997 में आई फिल्म ‘राजा की आएगी बरात’ के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी|

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल दीपिका पादुकोण की बात करें तो इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अभिनेत्री में बॉलीवुड की कई एक से बढ़कर एक फिल्मों में खुद की आवाज और अपनी डायलॉग डिलीवरी से लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है| लेकिन, इनकी डेब्यु फिल्म ओम शांति ओम में कुछ जगहों पर इनकी आवाज को अच्छा बनाने के लिए डबिंग कराई गई थी|

By Akash