फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले ऐसे कई सारे सितारे हमारे बीच मौजूद हैं, जो अपने प्रोफेशनल लाइफ से कहीं अधिक अपनी पर्सनल लाइफ के कारण मीडिया और लाइमलाइट में नजर आते हैं और फैंस को भी इनकी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है| ऐसे में हमारी आज की यह पोस्ट भी इंडस्ट्री के दो ऐसे ही सितारों से जुड़ी हुई है, जो बीते काफी समय से एक दूसरे के साथ अपने कथित रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं|
अपनी इस पोस्ट में हम बॉलीवुड के जिन सेलेब्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि एक्टर आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस अनन्या पांडे है, जिन्हें लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही है कि दोनों एक साथ में वेकेशंस इंजॉय कर रहे हैं|
इसी सबके बीच अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें दोनों एक साथ काफी कूल और इंजॉयफुल मूड में घूमते फिरते हुए नजर आ रहे हैं| हालाँकि, इन तस्वीरों में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का चेहरा इतना अधिक साफ़ नहीं दिख रहा है, पर फिर भी आदित्य अनन्या इन तस्वीरों में काफी आसानी से पहचाने जा सकते हैं|
आदित्य और अनन्या की 2 तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें एक तस्वीर में अनन्या अपने बैग से कुछ निकालती हुई नजर आ रही हैं और एक और तस्वीर में आदित्य अनन्या को पीछे से हग करते हुए नजर आ रहे हैं| पर, इस दूसरी तस्वीर में किसी का भी चेहरा नजर नहीं आ रहा है|
वायरल हो रही है तस्वीरों में एक तरफ जहां अनन्या पांडे एक ब्लैक कलर की स्टाइलिश ड्रेस पहने हुए काफी खूबसूरत और ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं| ड्रेस के साथ अपने लुक को कंप्लेंट करने के लिए उन्होंने एक ब्लू और वाइट कलर का बैग भी कैरी किया हुआ है| वहीं दूसरी तरफ आदित्य एक ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहने हमेशा की तरह काफी कूल और हैंडसम लुक में नजर आ रहे हैं|
इन तस्वीरों के बारे में आने से पहले आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे की इंस्टाग्राम स्टोरीज भी काफी वायरल हुई थी, जिन्हें दोनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए शेयर किया था| हालांकि, स्टोरी में अनन्या या फिर आदित्य ने कोई तस्वीर नहीं शेयर की थी, लेकिन दोनों ने एक कंसर्ट की झलक शेयर की थी, जिससे ये बात साफ तौर पर जाहिर है कि अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर एक साथ ही इस कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे|
ऐसे में अब स्पेन के सामने आई आदित्य राय कपूर और अनन्या पांडे की यह फोटोस-वीडियोस फैंस के बीच काफी तेजी से वायरल होती हुई नजर आ रही हैं, और ना केवल सोशल मीडिया बल्कि इंटरनेट पर भी इन्हीं की वजह से आदित्य राय कपूर और अनन्या पांडे काफी ट्रेंडिंग टॉपिक बने हुए हैं|
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया के जरिए बीते कुछ महीने पहले कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिनमें दोनों एक साथ फोटोशूट कराते हुए नजर आए थे और इन्हीं तस्वीरों में दोनों के बीच नजदीकियों को देखने के बाद इनके लव अफेयर और रिलेशनशिप की खबरों की शुरुआत हुई थी|