अगर फिल्म इंडस्ट्री के कुछ टॉप और सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों की बात करें तो इनमें मिस वर्ल्ड रह चुकी बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम काफी ऊपर देखने को मिलता है| ऐश्वर्या राय अपने वक्त की यह जानी-मानी और खूबसूरत अभिनेत्री रही है और उस जमाने से लेकर आज तक के लोग ऐश्वर्या की खूबसूरती के दीवाने हैं| वही बात करें अगर ऐश्वर्या के फिल्मी करियर की तो अपने फिल्मी करियर में इन्होंने कई बड़ी फिल्मों में अहम किरदारों को निभाया है और लगभग हर बार फैन्स की उम्मीदों पर खरी उतरी हैं|
ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको ऐश्वर्या राय के एक फिल्म में निभाए गए ऐसे ही चुनौतीपूर्ण रोल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए एक्ट्रेस को तकरीबन 400 किलो से ज्यादा के गहने पहनने पड़े थे लेकिन बावजूद इसके ऐश्वर्या ने इस रोल को बखूबी निभाया था| यह ऐतिहासिक फिल्म कोई और नहीं बल्कि जोधा अकबर थी जिसमें उनके साथ अभिनेता रितिक रोशन नजर आए थे| इस फिल्म में मुगल साम्राज्य की भव्यता और शाही अंदाज को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी और इसी वजह से ऐश्वर्या के लिए भी यह रोल थोड़ा चैलेंजिंग था|
इस फिल्म में जिन भी गहनों का इस्तेमाल किया गया था वह सभी असली सोने और चांदी से बने हुए थे जिस वजह से उनका भार भी काफी अधिक था| और इसी कारण यह फिल्म भी काफी अधिक रियलिस्टिक देखने को मिली थी| इस फिल्म में गहनों के साथ-साथ कपड़ों पर भी काफी मेहनत की गई थी और साथ ही सेट को भी पूरी तरह से रॉयल लुक देने पर काफी मेहनत की गई थी|
दिखने में यह गहने जितनी खूबसूरत लग रहे थे असल में वजन में भी वह उतने ही भारी थे| इन पूरे गहनों का कुल वजन तकरीबन 400 किलोग्राम था जिसमें लगभग 200 किलोग्राम शुद्ध सोने का इस्तेमाल किया गया था| इसके अलावा कहने को डिजाइन करने में भी काफी मेहनत की गई थी और लगभग 70 विशेष कारीगरों कि दिन-रात की मेहनत के बाद इन्हें तैयार किया गया था| इस सब के साथ साथ तकरीबन 50 सुरक्षाकर्मियों को भी शूटिंग के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था|
इस फिल्म में निभाए गए ऐश्वर्या राय के किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा था और कहीं ना कहीं इसी के बाद शादियों में दुल्हनों के लिए राजस्थानी और राजबाड़ी गहनों का चलन भी शुरू हुआ था| ऐश्वर्या द्वारा निभाया गया यह जोधाबाई का किरदार लाखों लोगों के जेहन में बस गया था और आज भी जब जोधाबाई या फिर अकबर का जिक्र होता है तो ऐश्वर्या की छवि एक बार लोगों के मन में जरूर से आ जाती है|
जानकारी के लिए बता दें ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन की यह फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी जिसमें इन दोनों सितारों की एक्टिंग को पसंद किया गया था| इसके अलावा इन दोनों ने भी अपनी एक्टिंग से इस स्टोरी लाइन में जान डाल दी थी जिसके चर्चे आज भी सुनने को मिलते हैं|