कोरोना वायरस बीते साल से ही पूरे विश्व पर अपना कहर बरसा रहा हैं| जहाँ एक तरफ पूरे देश में कोरोना वायरस पिछले साल लाखों लोगों से उनके अपनों को दूर कर गया था वहीँ अब एक बार फिर से यह वायरस अपना कहर बरसाने लौट आया है| बीते साल के अंतिम कुछ महीनों में स्थिति पूरी तरह से सामान्य होती नजर आई थी पर अब एक बार फिर से वैसे ही हालात बन चुके हैं| और इस बार की स्थिति पिछली बार से कई मामलों में अलग है|

जैसा के हम सभी को पता है के बीते कुछ वक्त से देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है और पिछली लहर के मुकाबले यह लहर कही अधिक दिक्कतें और चुनौतियों के साथ आई है| एक तरफ जहाँ इसके संक्रमण को रोकना बेकाबू होता जा रहा है वहीँ दूरी तरफ अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन जैसी बुनियादी जरूरतों की भी अब कमी होती नजर आ रही हैं| हालाँकि इस मुश्किल वक्त में देश के तमाम सेलेब्रिटीज और बड़े व्यापारियों नें भी अपनी ओर से काफी मदद की है और इस मुश्किल घडी से देश को बाहर निकालने में सभी अपना अपन योगदान देते नजर आये हैं|

हमारी आज की यह पोस्ट फिल्म जगत के एक ऐसे ही अभिनेता पर है जो अब कोरोना के इस मुश्किल दौर में लोगों की मदद के लिए आगे आये हैं| ये कोई और नही बल्कि फिल्म जगत के बेहद मशहूर और नामी अभिनेता अजय देवगन हैं जिन्होंने मुंबई नगर निगम बीएमसी को अपने सहयोगियों की मदद से 1 करोड़ की राशी का डोनेशन किया है| बता दें के इस डोनेशन की मदद से 20 हाई स्पेशलिटी कोविड बेड्स बनाने की मदद मिलेगी जिन्हें मुंबई के शिवाजी पार्क एरिया में बनाये गये कोविड सेंटर में रखा जायेगा|

 

खबरों की माने तो ऐसा बताया जा रहा है के इस राशि का डोनेशन अजय की ही संस्था एंड वॉय फाउंडेशन द्वारा डोनेट  की गई है| देश में अगर इन दिनों कोरोना मामलों की बात करें तो ये आंकड़े काफी अधिक बढ़ते जा रहे हैं और धीरे धीरे इनका स्तर ऐसा होता जा रहा है के स्थिति को काबू करना भी कुछ वक्त बाद मुश्किल होने लगेगा|

जांचों में ऐसा सामने आ रहा है के देश में प्रतिदिन 3 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और इस महामारी का कहर सबसे अधिक देश के कुछ राज्यों में देखने को मिल रहा है जिनमे महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कुछ अन्य राज्य शामिल हैं| और इसके साथ ही देश के कुछ अन्य हिस्से भी है जो कोरोना की पहली लहर में उतने अधिक प्रभावित नही थे पर इस दूरी लहर में कोरोना का कहर उन हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है|

जानकारी के लिए बता दें के अजय देवगन के अलावा भी कई ऐसे सितारे हैं जो अपने तरफ से होने वाले हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं और इनके अलावा कई ऐसे भी सितारे है जो आर्थिक मदद देने के साथ खुद भी कोरोना वारियर बन लोगों की मदद के लिए आगे आये हैं|

By Anisha