90 का दशक बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री का गोल्डन टाइम माना जाता है और यही वह दौर था जब टीवी पर कई सुपरहिट सीरियल प्रसारित किए जाते थे और आज भी इनमें से कई ऐसे सीरियल है जो कि लोगों के दिलों दिमाग में बसे हुए हैं| वही 90 के दशक में टीवी पर चंद्रकांता नाम का एक पॉपुलर धारावाहिक प्रसारित किया जाता था और उस दौर में इस शो को लेकर बच्चों में एक अलग है क्रेज देखने को मिलता था|

इस शो में नजर आने वाले सभी कलाकार अपनी बेहतरीन अदायगी से हर किरदार को जीवंत कर दिए थे और यही वजह है कि आज भी चंद्रकांता के कुछ किरदार लोगों के दिलों दिमाग में बसे हुए हैं| आज हम बात करने वाले हैं चंद्रकांता के क्रूर सिंह के जिन्होंने अपने खौफनाक अंदाज से सभी को खूब कराया था और क्रूर सिंह का यह किरदार काफी ज्यादा मशहूर हुआ था|

चंद्रकांता धारावाहिक में ‘यक्कू-यक्कू’ करने वाले ‘क्रूर सिंह’ का बेहतरीन किरदार निभाया था बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के बेहद मशहूर और दिग्गज अभिनेता अखिलेंद्र ने और अखिलेंद्र को इस किरदार के बदौलत दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था और वह घर-घर मशहूर हुए हैं| अखिलेंद्र ने अपने एक्टिंग करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं जिसमें से ‘सरफरोश’ में ‘मिर्ची सेठ’, ‘लगान’ में ‘अर्जन’ और ‘गंगाजल’ में बेईमान पुलिसवाले ‘भूरेलाल’ जैसे कई किरदार आज भी काफी ज्यादा पॉपुलर है |

आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको क्रूर सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं और हम यह भी जानेंगे कि आजकल अखिलेंद्र मिश्रा कहां है और क्या कर रहे हैं|अखिलेंद्र मिश्रा का जन्म बिहार के सिवान जिले के कुलवा गांव में हुआ था और इनका अधिकांश बचपन छपरा में ही देता था| आपको बता दें अखिलेंद्र मिश्रा ने अपनी मैट्रिक की पढ़ाई उसी स्कूल से पूरी की है जिस स्कूल से हमारे देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने अपनी पढ़ाई पूरी की थी|

अखिलेंद्र के पिता गोपालगंज के डीएवी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत है और वही अखिलेंद्र का पढ़ाई लिखाई में कुछ खास मन नहीं लगता था और बचपन से ही एक्टिंग की तरफ उनका रुझान था| नहीं अखिलेंद्र नाटकों में काम करने लगे थे और धीरे-धीरे अपनी मेहनत और लगन से अखिलेंद्र ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी जगह बनाई और अपने दमदार अभिनय के दम पर टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में सफलता का एक बड़ा मुकाम हासिल किया है|

आज कल कहां हैं अखिलेन्द्र मिश्रा?

अखिलेंद्र मिश्रा को साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म झलकी में देखा गया था और वही फिल्म के अलावा अखिलेंद्र मिश्रा चंद्रकांता के अलावा ‘देवों के देव… महादेव’, ‘दिया और बाती हम’, ‘महाभारत’, ‘तू मेरा हीरो’ और ‘खतमल-ए-इश्क़’ जैसे कई पॉपुलर धारावाहिकों में भी नजर आ चुके हैं| अखिलेंद्र मिश्रा के बारे में कहा जा रहा है कि वह जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कमबैक करने वाले हैं इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म इंडियन 2 की तैयारी में लगे हुए हैं| इसके अलावा अखिलेंद्र मिश्रा ने हाल ही में ‘व्हाइट गोल्ड’ नाम की एक वेब सीरीज़ की शूटिंग भी कंप्लीट किया है|

 

By Anisha