बीती 3 जून, 2022 की तारीख को रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म सम्राट पृथ्वीराज काफी खबरों और सुर्खियों में छाई हुई है, क्योंकि यह फिल्म न केवल अक्षय कुमार की कुछ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल थी, बल्कि इसके साथ साथ इस फिल्म को लेकर बने हाइप की वजह से भी दर्शक इसे देखने के लिए बेहद उत्सुक थे| पर, अब आखिरकार जब यह फिल्म रिलीज हो चुकी है तो यह फिल्म दर्शकों का उतना अधिक प्यार हासिल नहीं कर पा रही है, जितना कि लोगों ने इसके बारे में सोचा था|
ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज के किरदार को निभाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को चुना गया है, जो कि फिल्म के अधिकतर जगहों पर एक सम्राट के रूप में अभिनय करने से थोडा चूक गये है और इसी वजह से कई जगहों पर फिल्म में वह सम्राट की तरह नहीं नजर नही आ पाए|
दूसरी बेहद अहम ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर फिर मैं आपको किसी किरदार की वीरता को प्रस्तुत करना है तो आपको उस दिन में नजर आने वाले हैं खलनायक को भी और अधिक दमदार दिखाना होता है| जैसा कि हमने देखा कि फिल्म में पृथ्वीराज के विरुद्ध खलनायक के किरदार में नजर आए मोहम्मद गोरी के केदार में अभिनेता मानव विज को लिया गया था, जो कि कहीं ना कहीं अक्षय कुमार के सामने इतने दमदार नहीं लग रहे थे और इसी वजह से अक्षय कुमार को दमदार दिखाने के लिए काफी जोर लगाना पड़ा|
फिल्म में सिर्फ इस बात को दिखाने के लिए कि पृथ्वीराज बचपन से ही पराक्रमी और बहादुर से, उन्हें फिल्म की शुरुआत में ही एक शेर से लड़ते हुए दिखाया गया था| लेकिन, इस तरह की सोच को दिखाना अब धीरे-धीरे पुराना तरीका हो चुका है| यह फिल्म और अधिक बेहतर हो सकती थी, अगर इस फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी छोटी छोटी चीजों को प्रस्तुत करने के लिए किसी अन्य तरीके को चुनते हैं| इसके अलावा ऐसी भी बातें सामने आ रही है कि इस तरह की सिर्फ कहानियां फैलाई गई थी कि फिल्म के इस सीन की शूटिंग अफ्रीका के शेरों के साथ की गई है|
हालांकि इस फिल्म को कई जगहों पर ग्राफिक्स की मदद से काफी अधिक प्रभावशाली बना दिया गया है और इसी के साथ साथ इस फिल्म में संयोगिता का प्रेम प्रसंग भी एक ऐसी वजह बताया जा सकता है, जिसने दर्शकों को यकीनन प्रभावित किया है| और ऐसे में यह कह सकते हैं कि इन दो सकारात्मक पहलुओं का इस फिल्म की सफलता में एक अहम योगदान रहा है|
अक्षय कुमार के अलावा अगर इस फिल्म में किसी ने सबसे अधिक लोगों का ध्यान आकर्षित किया है तो वह अभिनेता सोनू सूद है, जो फिल्म में चंदबरदाई के किरदार में नजर आए थे| और उनके अलावा संजय दत्त इस फिल्म में काका कान्हा के रोल में दिखे थे, और मानुषी चिल्लर संयोगिता के रूप में नजर आई थी|
प्राप्त जानकारियों की माने तो ऐसा बताया जा रहा है कि इस पूरी फिल्म का बजट तकरीबन 300 करोड़ रुपए था, लेकिन रिलीज होने के पहले दिन इस फिल्म ने सिर्फ 10 करोड़ की कमाई की थी, और इसके बाद अगले दिन इस फिल्म की कमाई 12 करोड़ सामने आई|