बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आलोकनाथ नें अपने फ़िल्मी करियर के दौरान कई किरदारों को अदा किया है और अगर इनके किरदारों पर नजर डालें तो इन्हें अधिकतर पिता के किरदारों को निभाते हुए ही देखा गया है| बता दें के अपनी एक फिल्म में निभाये गये बाबूजी के किरदार से इन्हें गजब की लोकप्रियता हासिल हुई थी| ऐसे में इन्हें लेकर यह जरूर कहा जा सकता है के अपनी अधिकतर फिल्मों में अभिनेता आलोकनाथ सेनियर किरदारों को निभाते ही देखे गये है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको इन्ही के बारे में कुछ अनकही बाते बताने जा रहे है|

बहू को ही हार गए दिल

अभिनेता आलोकनाथ की बात करें तो साल 1982 में आई फिल्म गांधी के जरिए इन्होंने हिंदी फिल्म जगत में अपना सफल डेब्यू किया था बता दें कि बेस्ट पिक्चर का अकेडमी अवार्ड भी इसी फिल्म ने अपने नाम किया था हालांकि अब बड़े पर्दे के अभिनेता आलोकनाथ इंडस्ट्री में भी कदम रख चुके हैं जहां पर अपने एक शो बुनियाद से इन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई है

वहीं दूसरी तरफ अगर 80 के दशक की बात करें तो तो उस वक्त की जानी मानी अभिनेत्री नीना गुप्ता के साथ इनके अफेयर की खबरें काफी अधिक वायरल हुई थी जानकारी के लिए बता दें के नीना गुप्ता को भी आलोकनाथ के साथ शो में देखा गया था जिसमें नीना ने आलोकनाथ की बहू का किरदार अदा किया था और उसी दौरान नीना गुप्ता और आलोकनाथ के बीच बढ़ती नजदीकियों की भी खबरें सामने आई थी

नीना ने साथ छोड़ा, आशु से रचाई शादी

हालांकि अगर बात करें आलोकनाथ हो नीना गुप्ता के रिश्ते की तो यह रिश्ता भी अधिक वक्त नहीं चला टीवी सीरियल के बीच दोनों अलग हो गए इन दोनों के बीच आई इन दूरियों की वजह नीना गुप्ता का ही कोई दूसरा अफेयर बताया जाता है वहीं दूसरी तरफ अगर अभिनेता आलोकनाथ की कहे तो इन्होंने आशु सिंह संग साल 1987 में शादी कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला ले लिया था| बता दें के शादी से आलोकनाथ 2 बच्चों के पिता बने थे जिनमें इनका एक बेटा शिवांग नाथ रिंकी एक बेटी जुनाई नाथ शामिल है|

वही बात करें अगर अभिनेता आलोकनाथ के वर्कफ्रंट की तो हम आपको बता दें के अपने फिल्मी करियर में इन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है और इसके अलावा कई टीवी धारावाहिकों में भी हम किरदारों को निभाया है अभिनेता के फिल्मी करियर की कहे तो हम साथ साथ हैं, हम आपके हैं कौन, परदेस, विवाह जैसी शानदार फिल्में इनके कैरियर में शामिल है वह इसके अलावा यहां मैं घर घर खेली, विदाई और यह रिश्ता क्या कहलाता है ऐसे कुछ सीरियल्स में भी अभिनेता को अहम किरदारों में देखा गया है

हालांकि बीते एक लंबे वक्त से आलोकनाथ पर्दे पर नजर नहीं आए हैं पर आज भी फैंस के बीच अक्सर ये चर्चाओं का विषय बने रहते हैं और अपनी की गयी तमाम फिल्मों और शोज की वजह से भी अक्सर इन्हें बातचीत का विषय बनते देखा जाता है|

By Akash