आज 15 अगस्त, 2022 की तारीख को हमारे पूरे भारत में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया गया और आजादी के 75 साल पूरे होने पर हमारे पूरे देश में इस जश्न को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में बेहद धूमधाम से मनाया गया| ऐसे में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा कैंपेन की शुरुआत की थी, जिसके तहत सभी देशवासियों ने अपने घरों पर तिरंगा लहरा कर आजादी का जश्न मनाया|

ऐसे में इस खास मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और हमारे देश के बेहद मशहूर और प्रतिष्ठित बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने भी अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर आजादी के जश्न को बेहद शानदार अंदाज में मनाया और इसके बाद अब इनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जो अब इंटरनेट और सोशल मीडिया पर छाई हुई है|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


अगर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरों की बात करें तो, इनमें मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और पोते पृथ्वी अंबानी के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं| इस दौरान मुकेश अंबानी जहां एक क्रीम कलर के कुर्ते पजामे में अपने पोते पृथ्वी को वोट मिले हुए नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी नीता अंबानी को एक पर्पल कलर की आउटफिट में तिरंगा लहराते हुई नजर आ रही हैं|

स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर मुकेश अंबानी ने अपने बंगले एंटीलिया को बेहद भव्य और शानदार तरीके से सजवाया था, जिस की कुछ तस्वीरें भी अब सामने आई हैं और इन तस्वीरों को देखकर आप खुद इस बात का आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं| अपने घर तक आने वाले रास्ते को मुकेश अंबानी ने तिरंगे के रंग की झालरों से डेकोरेट करवाया है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी अब काफी तेजी से वायरल हो रही हैं|

ऐसे में तिरंगे के रंग में सजे एंटीलिया की खूबसूरती को देखने के बाद कई लोग तो वहां पर तस्वीरें लेते हुए भी नजर आए और उनके लिए मुकेश अंबानी ने चॉकलेट्स और कोल्ड ड्रिंक्स का भी बंदोबस्त कराया| इसके साथ-साथ मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के तमाम कर्मचारियों के साथ भी मिलकर 75वे स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया|

आपको बता दें, मुकेश अंबानी ने अपने मुंबई स्थित एंटीलिया के साथ-साथ अपने यूरोप के स्टोक पार्क को भी तिरंगे की रंग के लाइट्स से सजवाया है, जिसे उन्होंने बीते साल 2019 में तकरीबन 592 करोड रुपए की कीमत में खरीदा था| ऐसे में अगर सामने आई तस्वीर की बात करें तो, स्टॉक पाक की 3 मंजिला इमारत के सबसे ऊपरी भाग को जहां केसरिया रंग की लाइट से सजाया गया है, वही बीच की मंजिल को सफेद रंग की लाइट से और सबसे नीचे की मंजिल को हरी रंग की लाइट से सजाया गया है|

ऐसे में एक तरह से अगर देखा जाए तो मुकेश अंबानी ने विदेशी जमीन पर तिरंगा लहरा कर अपनी देशभक्ति का परिचय भी दिया है, जिस वजह से आप सोशल मीडिया और इंटरनेट पर लोग मुकेश अंबानी की खूब तारीफें और सराहना करते हुए भी नजर आ रहे हैं|

By Anisha