हिंदी फिल्म जगत के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के कुछ ऐसे अभिनेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में कई एक से बढ़कर एक दमदार फिल्मों में काम किया है और अपनी उन्हीं फिल्मों के दम पर अमिताभ बच्चन ने लाखों दर्शकों के दिलों में खुद के लिए एक अहम स्थान भी बनाया है|
बात करें अगर अमिताभ बच्चन के फिल्मी कैरियर में शामिल फिल्मों की, तो आज हमारे सामने ऐसी कई फिल्में मौजूद हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन द्वारा निभाए गए किरदारों के बचपन को भी दर्शाया गया है, जिसे किसी न किसी चाइल्ड आर्टिस्ट द्वारा प्ले किया गया है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको कुछ ऐसे ही पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट से मिलाने जा रहे हैं, जिन्हें अमिताभ बच्चन की फिल्मों में उनके बचपन के किरदारों को निभाते हुए देखा गया है…
मास्टर मयूर
हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मास्टर मयूर का है, जिनका पूरा नाम मयूर राज वर्मा है| इन्हें साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म मुकद्दर का सिकंदर में पहली बार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बचपन की किरदार को निभाते हुए देखा गया था| यह आज वर्तमान समय में, अमेरिका में अपना रेस्टोरेंट का बिजनेस हैंडल कर रहे हैं|
मास्टर रवि
लिस्ट में अगला नाम मास्टर रवि का है, जिनका पूरा नाम रवि वालेचा है| रवि की बात करें तो, नए साल 1977 में रिलीज हुई महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म अमर अकबर एंथनी में देखा गया था, जिसमें एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आने के बाद इन्होंने गजब की लोकप्रियता हासिल की थी| रवि वालेचा देश प्रेमी, कुली और शक्ति जैसी कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन के बचपन के किरदार निभा चुके हैं| वर्तमान समय में रवि हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुके हैं|
मास्टर अलंकार जोशी
महानायक अमिताभ बच्चन के कैरियर की टॉप फिल्मों में शामिल फिल्म दीवार में अमिताभ बच्चन के बचपन के किरदार को निभाते नजर आए चाइल्ड आर्टिस्ट अलंकार जोशी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था| हालांकि, उन्होंने अधिक वक्त तक फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं किया और आज वह खुद का एक आईटी बिजनेस चला रहे हैं|
मास्टर मंजूनाथ
अपने दौर के कुछ सबसे महंगे और बेहतरीन चाइल्ड आर्टिस्ट्स में शामिल मंजूनाथ को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्नीपथ में अमिताभ बच्चन के बचपन के किरदार को निभाते हुए| हालांकि, आज अभिनय की दुनिया से दूर मंजूनाथ खुद की पीआर कंपनी चला रहे हैं|
मास्टर राजू
गुजरे 70 और 80 के दशक के बेहद पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट में शामिल राजू का पूरा नाम राजू श्रेष्ठा है, जिन्होंने नास्तिक और त्रिशूल जैसी फिल्मों में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बचपन के किरदारों को निभाया था| वही अगर अभी की कहे तो, राजू आज भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव है|
मास्टर टीटो
हमारी इस लिस्ट में आखरी नाम मास्टर टीटो का है, जिनका पूरा नाम टीटू खत्री है| इन्हें साल 1977 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म परवरिश में महानायक अमिताभ बच्चन के बचपन के किरदार को निभाते हुए देखा गया था| इसके अलावा साल 1981 में रिलीज हुई नसीब और याराना जैसी फिल्मों में भी इन्होंने अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाया है|