इन दिनों अफगानिस्तान जिस विकट संकटों से जूझ रहा है और वहां की जनता जिस तरह से परिस्थिति का सामना कर रही है वह किसी से छिपा नहीं है और जब से काबिल पर तालिबान का कब्जा हो गया है तभी से काबुल की जनता में हाहाकार मचा हुआ है और वहां के नागरिक किसी भी तरह से देश छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं और इन दिनों अफगानिस्तान के नागरिक अन्य देशों में पलायन कर रहे हैं और  अफगानिस्तान में इन दिनों काफी विकट परिस्थिति बन चुकी है|

वही हमारे बॉलीवुड का भी  अफगानिस्तान से पुराना नाता रहा है और एक समय में अफगानिस्तान की जनता में   हिंदी फिल्मों का काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिलता था और अफगानिस्तान में सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन काफी ज्यादा लोकप्रिय   हुआ करते थे और उनकी कोई भी फिल्म रिलीज होती थी  तब अफगानिस्तान की जनता इनकी फिल्में देखने के लिए काफी ज्यादा बेताब रहते थे|

बता दे बॉलीवुड की सुपर डुपर हिट फिल्म “खुदा गवाह ” की शूटिंग पाकिस्तान में ही संपन्न हुई थी और इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड की चांदनी कहीं जानेवाली दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी नजर आई थी और इन दोनों ही सितारों को अफगानिस्तान की जनता बेहद पसंद करती थी और इन दोनों ही सितारों पर जान न्योछावर करती थी|

वही अमिताभ बच्चन ने जब फिल्म खुदा गवाह की शूटिंग  अफगानिस्तान में की थी  तब  अमिताभ ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान  अफगानिस्तान के बारे में कई बातें बताई थी और इस इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने यह कहा था कि जब वह फिल्म खुदा गवाह की शूटिंग के लिए अफगानिस्तान पहुंचे थे तभी सोवियत संघ ने  कुछ वक्त पहले ही नजीबुल्लाह अहमद को   अफगानिस्तान की सत्ता सौंप दी थी और उन दिनों नजीबुल्लाह बॉलीवुड फिल्मों के बहुत बड़े फैन थे और जब अमिताभ बच्चन उनके देश फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे तब उन्हें शाही सम्मान से सम्मानित किया गया  था |

गौरतलब है कि जब अमिताभ बच्चन फिल्म खुदा गवाह की शूटिंग के लिए अफगानिस्तान पहुंचे थे उनकी सुरक्षा के लिए आधी एयर फोर्स वहां तैनात कर दी गई थी और उन दिनों अमिताभ बच्चन की  ये फिल्म बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी और  वही अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की यह फिल्म अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी| वहीं जब अमिताभ बच्चन अफगानिस्तान में फिल्म खुदा गवाह की शूटिंग के लिए गए थे   तब उनकी मां तेजी बच्चन उनकी काफी ज्यादा चिंता हो रही थी और वही तेजी बच्चन ने तो गुस्से में आकर  फिल्म मेकर से यह तक कह दिया था कि यदि उनके बच्चे को कुछ भी हुआ तो वह किसी को नहीं  छोड़ेंगी |

बता दे फिल्म खुदा गवाह की  शूटिंग  जब अफगानिस्तान में हुई थी उसी दौरान अफगानिस्तान के राजदूत रहे शाइदा  मोहम्मद अब्दाली ने  अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि  हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जब अफगानिस्तान आए थे  तब  वहां के लोगों ने उनका शाही सम्मान किया था और वही अफगानिस्तान के राष्ट्रपति नजीबुल्लाह की बेटी ने 1 दिन के लिए मुजाहिद्दीन से लड़ाई रोकने का भी  आगरा किया था और उनकी बेटी ने कहा था कि यदि मुजाहिद्दीन से लड़ाई रोक दी जाती है  तब बॉलीवुड की सुपरस्टार आराम से पूरा शहर घूम पाएंगे  और अपनी बेटी का आग्रह मान कर नजीबुल्लाह ने ऐसा किया भी था|

बता दे फिल्म  खुदा गवाह में  सुपरस्टार अमिताभ बच्चन  एक पठान का किरदार निभाए थे  और बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी  इस फिल्म में   डबल रोल में नजर आई थी और इस फिल्म की  यूनिक  कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी  और साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म खुदा गवाह बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी|

By Anisha