फिल्म के हीरो को लेकर ज्यादातर लोगों के मन में यही कल्पना होती है कि वह गुड लुकिंग, हैंडसम और रोमांटिक होने के साथ-साथ दमदार पर्सनालिटी का मालिक भी हो परंतु हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में कुछ ऐसे अभिनेता भी रहे हैं जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से यह साबित किया है कि फिल्म का हीरो एक कॉमन मैन भी हो सकता है और इन्हीं अभिनेताओं में से एक है हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अमोल पालेकर जो की फिल्मी पर्दे पर अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं और आज हम आपको अभिनेता अमोल पालेकर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने वाले हैं जानते हैं तो आइए जानते हैं

बॉलीवुड अभिनेता अमोल पालेकर का जन्म 24 अक्टूबर सन 1944 को मुंबई में हुआ था| अमोल पालेकर एक मराठी परिवार से ताल्लुक रखते थे और इनके पिता का नाम कमलाकार पालेकर था और मां का नाम सुहासिनी पालेकर था| अमोल पालेकर बचपन से ही काफी ज्यादा क्रिएटिव माइंड के थे इस वजह से उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई खत्म करने के बाद फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया था|

अमोल पालेकर के करियर की तो अपने करियर के शुरुआती दिनों में अमोल पालेकर काफी समय तक हिंदी और मराठी थिएटर से जुड़े रहे और इन्होंने काफी सारे प्ले का प्रोडक्शन भी किया था इसके अलावा अमोल पालेकर अभिनय में भी रुचि रखते थे | अभिनेता अमोल पालेकर के बारे में शायद ही आप जानते होंगे कि वह एक कुशल चित्रकार भी है |

फ़िल्मी करियर की शुरुआत

बात करें अमोल पालेकर के फिल्मी करियर की तो इन्होंने साल 1971 में ‘Shantata! Court Chalu Aahe’ नाम की मराठी फ़िल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और यह फिल्म सत्यदेव दुबे के डायरेक्शन में बनी थी| इस फिल्म के बाद अमोल पालेकर साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म रजनीगंधा में नजर आए | अमोल पालेकर ने छोटी-सी बात, गोल माल, नरम-गरम, चितचोर, बातों-बातों में और जीवन-धारा जैसी कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी और सादगी भरे अंदाज से सभी का दिल जीत लिया |एक्टिंग के साथ-साथ अमोल पालेकर ने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है|

‘गोल-माल’ फ़िल्म ने दिलाई ख़ूब लोकप्रियता

अमोल पालेकर की फिल्म गोलमाल काफी ज्यादा पॉपुलर साबित हुई थी और इस फिल्म में अमोल पालेकर ने बेहद सरल अंदाज में अपनी बेहतरीन कॉमेडी और इमोशन से दर्शकों का दिल जीत लिया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई थी|

क्या ख़ास है उनकी अदाकारी में

अमोल पालेकर के एक्टिंग में सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने अपने बेहतरीन अदाकारी से एक मिडिल क्लास इंसान को फिल्मी किरदार से कनेक्ट करवाया था| अमोल पालेकर का सादगी भरा अंदाज और उनका कॉमन मैन वाला लुक लोगों को बेहद पसंद आया था और इतना ही नहीं अमोल पालेकर के बोलने का अंदाज भी सबसे निराला था और यही वजह है कि 60 और 70 के दशक में तमाम एक्शन हीरो के बीच अमोल पालेकर एक कॉमन मैन बनकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है|

मिल चुके हैं कई अवार्ड

अमोल पालेकर को उनके बेहतरीन अदाकारी के लिए कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है और इन्हें नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है

By Anisha