बॉलीवुड फिल्मो में अक्सर ही देखा जाता है की फिल्म हिट होने के पीछे  एक हीरो का जितना योगदान होता है उतना ही योगदान फिल्म के विलेन का भी होता है क्योंकि  बुराई जितनी ज्यादा होगी अच्छाई ही अहमियत उतनी ज्यादा बढ़ जाएगी और जब फिल्म में विलेन का रोल हिट होता है तभी फिल्म के हीरो का रोल सुपरहिट होता है और हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे दिग्गज सितारे रहे है जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मो में विलेन का दमदार रोल निभाकर काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हांसिल की है|

आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही विलेन के बारे में बताने जा रहे है जिसकी लोकप्रियता के आगे हीरो भी फीके पड़ जाते थे और ये कोई और भी बल्कि हमारे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी जी है जो की आज हमारे बीच इस दुनिया में तो नहीं है पर ये अपनी शानदार अदाकारी की वजह से अपना नाम इस दुनिया में अमर कर गये और लोगो के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ गये है |

22 जून 1932 को जन्मे अमरीश पुरी  40 साल की उम्र में साल 1971 में  आई फिल्म  रेश्मा और शेरा  से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद इन्होने अपने फिल्म करियर में काफी सारे नेगेटिव रोल निभाए और उन किरदारों से ये इतने ज्यादा पोपुलर हो गये थे की इनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे महंगे विलेन के लिस्ट में की जाने लगी थी

अमरीश पुरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बेहद ही पोपुलर अभिनेता रहे है और इन्होने अपने फ़िल्मी करियर में काफी सारी सुपरहिट फिल्मो में काम किया है जिसमे से ज्यादातर फिल्मो में ये विलेन के रोल में ही नजर आते थे और अपने विलेन के किरदार में जान डालने के लिए अमरीश पुरी अपनी पूरी ताकत झोंक देते थे और यही वजह है की फिल्म इंडस्ट्री में आज तक अमरीश पुरी की तरह पावरफुल विलेन कोई दूसरा नहीं बन पाया और न ही कभी बन पायेगा |

वही अमरीश पुरी ने अपने फ़िल्मी करियर में विलेन के अलावा कई पॉजिटिव रोल भी निभाया है और कई फिल्मो में इन्होने पिता का रोल भी बखूबी निभाया है और अमरीश पुरी के अदंर ये खासियत थी की वो जो भी किरदार निभाते थे उस किरदार में पूरी तरह से खो जाते थे और उस किरदार में जान दाल देते थे और यही वजह है की एक समय में अमरीश पुरी की पॉपुलैरिटी के आगे बॉलीवुड के सुपरस्टार भी फीके पड़ जाते थे और फिल्मो में अमरीश पुरी को हीरो से ज्यादा फीस दी जाती थी |

बता दे वैसे तो अमरीश पुरी ने अपने अभिनय करियर में कई सुपरहिट मूवीज में काम किया है पर इनकी कुछ फिल्मों के डायलाग आज भी लोगो के जुबान पर है और इनमे से इनकी एक फिल्म  थी मिस इंडिया जिसमे इन्होने “मोगेंबो खुश हुआ” वाला डायलाग बोला था जो की आज बभी काफी  पोपुलर है और लोग इसे बेहद पसंद करते है |वही साल साल 1995 में आई फिल्म करण अर्जुन में अमरीश पुरी ने ठाकुर दुर्जन सिंह का दमदार किरदार निभाया था जिसे लोगो ने बेहद पसंद किया था |

वही साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘नायक’ में अनिल कपूर के रोल को काफी पसंद किया गया था और साथ ही फिल्म में अमरीश पूरी के बलराज चौहान के दमदार किरदार को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया था |इस तरह से अमरीश पूरी ने कई फिल्मो में विलेन का दमदार रोल निभाया है और काफी ज्यादा पोपुलर हुए थे और उनके पावरफुल विलेन फिल्म इंडस्ट्री में  न ही उनसे पहले था और न ही कभी होगा |बता दे 12 जनवरी  साल 2005 को अमरीश पुरी इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गये थे |

By Anisha