90 के दशक के बेहद ही मशहूर और नामी अभिनेता थे अमरीश पूरी जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से कई सालों तक फिल्म जगत पर राज किया था और अपने बॉलीवुड करियर के दौरान इन्होने कई एक से बढकर एक फ़िल्मों में काम किया था| खासतौर पर अमरीश पूरी को फिल्मों में विलेन का रोल प्ले करते देखा जाता था क्योंकि विलेन के रोल में ये काफी सूट करते थे| और ये इंडस्ट्री के कुछ ऐसे विलेन्स में भी शामिल रहे जिनकी वजह से ही लोग फ़िल्में देखने जाया करते थे| और ऐसा भी कहा जा सकता है के ये विलेन का रोल निभाते हुए भी हीरो से अधिक पॉपुलर थे|

पर आज की हमारी यह पोस्ट अमरीश पूरी के बारे में नही बल्कि इनके पोते वर्धन के बारे में है जो के अभी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में लगे हुए हैं| बता दें के इनके पोते वर्धन अभी अपनी करियर को लेकर काफी सीरियस है और इसकी एक झलक आईएएनएस को दिए गये एक इंटरव्यू में मिली थी जहाँ वर्धन नें इस बात का ज़िक्र किया था के अब फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाना कितना मुश्किल हो गया है|

वर्धन ने इंटरव्यू में कहा था के अगर दादाजी (अमरीश पूरी) जीवित होते तो शायद वो फिल्म निर्माताओं से बात कर पाते जिससे के उन्हें भी फिल्म इंडस्ट्री में खुद को साबित करने का मौका मिलता| पर जब अमरीश पूरी ने जब अपनी अंतिम सांसें ली थी तब वर्धन की उम्र काफी कम थी|

वर्धन की बात करें तो साल 2019 में फिल्म ‘यह साली आशिकी’ के जरिये इन्होने अपने करियर की शुरुआत की थी| और अपने दादा को याद करते हुए इन्होने कुछ यादें भी साझा की थी| वर्धन नें कहा के वो उस लम्हे को एक बार फिर से जीना चाहते हैं जब उनके दादा जिन्दा थे और वो अपने दादा के साथ बैठकर चैपलिन की फ़िल्में देखा करते थे| उन दिनों साथ बैठकर सभी नाश्ता करते थे और ब्रेक के दौरान एक दुसरे से सभी लोग बातें किया करते थे|

जानकारी के लिए बता दें के दादा अमरीश पूरी के लिए वर्धन नें एक बड़ी प्लानिंग भी की है| और यह प्लानिंग अमरीश पूरी की बायोग्राफी बनाने की है| पोते वर्धन नें अपने इस ख़याल के बारे में परिवार के लोगों से भी बातचीत की थी और इसे लेकर सभी काफी एक्साईटेड भी थे| हालाँकि अब यह देखना है के अमरीश पूरी की बायोग्राफी पर बनी यह फिल्म कब तक सामने आती है|

 

वर्धन की बात करें तो अपने दादा अमरीश पूरी से ये काफी अधिक जुड़े हुए थे और इनका घर पर अधिकतर वक्त दादा के साथ ही गुजरता था| वर्धन नें अपने बचपन के दिनों में अपने दादा संग खूब एन्जॉय किया है और इसीलिए अब जब इनके दादा इस दुनिया में नही है तो ये भी काफी अकेले हो गये हैं|

वहीँ अगर अमरीश पूरी की कहें तो 12 जनवरी, 2005 को ये लेजेंडरी एक्टर हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गये| बता दें के अमरीश पूरी लम्बे वक्त से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे|

By Akash