साल 2012 में रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म राउडी राठौर दर्शकों द्वारा बेहद पसंद की गई थी, और इसी वजह से यह बॉलीवुड की कुछ बेहद मशहूर और चर्चित फिल्मों में भी गिनी जाती है| इस फिल्म की बात करें तो, इसमें अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आई थी, लेकिन इनके अलावा फिल्म में नजर आए अन्य सितारों और भाई किरदारों को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था|

ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट में हम इसी फिल्म के एक किरदार के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो फिल्म में आईपीएस विक्रम सिंह राठौर के किरदार को निभाते नजर आए अभिनेता अक्षय कुमार की बेटी का था, जिन्होंने अपने क्यूट लुक्स और मासूमियत भरी क्यूट एक्टिंग से लाखों दिलों को जीत लिया था, और उनके किरदार को दर्शकों की खूब सराहना मिली थी| तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर फिल्म में किसने अक्षय कुमार की बेटी की किरदार को निभाया था…

इस फिल्म में जिस चाइल्ड आर्टिस्ट ने अक्षय कुमार की बेटी के किरदार को निभाया था, उनका नाम अनन्या नायक था, जिन्होंने फिल्म रावडी राठोर में अपने बेहतरीन अभिनय से लाखों दर्शकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था, और उनके अभिनय की खूब सराहना भी हुई थी|
पर, अनन्या नायक अब एक बार फिर से इन दिनों इन्टरनेट पर ट्रेंड करती हुई नजर आ रही हैं क्योंकि अब उनकी कुछ रीसेंट तस्वीरें इन दिनों में इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं और ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको उनकी यही वायरल हो रही तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं|

 

अनन्या नायक की बात करें तो, उनका जन्म साल 2009 में हुआ था और ऐसे में आज उनकी उम्र 13 साल हो चुकी है| प्राप्त जानकारियों की माने तो, ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म राउडी राठौर के काफी पॉपुलर हुई अनन्या नायक अपनी उस फिल्म के बाद दोबारा किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं किया है और ऐसा उनके पेरेंट्स ने खुद ही उनके लिए फैसला लिया था, क्योंकि वह उन्हें मीडिया और टीवी चैनल से दूर रखते हुए सबसे पहले उनकी पढ़ाई को पूरा करना चाहते थे|

ऐसे में अनन्या नायक वर्तमान समय में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी मौजूद नहीं है, और ऐसे में वह इस समय पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं|

बीते कुछ वक्त पहले ही अनन्या नायक के पेरेंट्स ने मीडिया से बातचीत की थी, और इस दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि वह अपनी बेटी को फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग में भेजना चाहते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से उनकी बेटी की इच्छा पर निर्भर करता है| और अगर ऐसा होता है तो यकीनन अनन्या भविष्य में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का भी हिस्सा बनेगी|

फिलहाल, अनन्या की जो तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है, उनमें वो पहले की तरह ही बेहद खूबसूरत और क्यूट दिख रही हैं और ऐसे में उनकी इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद करते हुए भी नजर आ रहे हैं|

By Anisha