स्टार प्लस के बेहद मशहूर हुए सीरिअल ‘दीया और बाती हम’ में सूरज के किरदार में नजर आये अभिनेता अनस राशिद आज भी काफी मशहूर है| हालाँकि अगर बात करें अनस के सीरिअल की तो ‘दिया और बाती हम’ सीरिअल कई सालों पहले ही समाप्त चूका है और बीते सालों की इसका एक नया अध्याय भी आया था पर नये अध्याय को वो लोकप्रियता नही मिल सकी जो पहले अध्याय को मिली थी| बता दें के इस नये अध्याय का नाम ‘तू सूरज में सांझ पियाजी’ था और इसमें अनस राशिद लीड रोल में भी नजर नही आये थे|

हालाँकि आज ये सीरिअल जगत से दूर है पर आज भी इनकी पॉपुलैरिटी कम नही हुई है और आज भी ये सोशल मीडिया पर काफी फेमस है| बता दें के अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर अनस काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी असल जिंदगी से जुडी तस्वीरें और वीडियोस शेयर करते नजर आते है| अभी हाल ही में इन्होने अपनी असल जिंदगी से जुडी एक अपडेट दी थी और अपने घर नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी फैन्स तक पहुंचाई थी|

दरअसल अनस नें अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमे अपने नन्हे मेहमान के साथ इनके देखा जा सकता है| अनस की बात करें तो इस बच्चे के जन्म के बाद ये दूसरी बार पिता बने है और इससे पहले ये एक बच्चे के पिता थे| बता दें के पोस्ट के कैप्शन में अनस नें अपने बेटे का नाम भी बताया है| अपने बेटे का नाम इन्होने खाबीब अनस राशिद रखा है|

अनस की नीजी जिंदगी की बात करे तो इन्होने साल 2017 में हिना इकबाल संग शादी की थी जो के उम्र में इनसे तकरीबन 14 साल छोटी है| इस शादी से 11 फरवरी, 2019 को इनकी एक बेटी भी हुई थी जिनका नाम इन्होने इनायत रखा है और इसके बाद अब जाकर दुबारा अनस एक बेटे के पिता बने है| जानकारी के लिए बता दें के शादी के वक्त इनकी पत्नी हिना इकबाल की उम्र सिर्फ 24 साल ही थी पर अनस से शादी के लिए वि भी तैयार थी जिस बात का खुलासा अभिनेता नें खुद ही अपने एक इंटरव्यू में किया था|

आज की कहें तो एक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया से अनस पूरी तरह दूर हो चुके हैं और अब ये पंजाब स्थित अपने गाँव पर रहते है| अनस अपने गाँव मालेरकोटला में रहकर अब खेती का काम कर रहे है और अपने इस फैसले को लेकर इन्होने बताया था के खेती के काम में उन्हें काफी ख़ुशी मिलती है और परिवार का भी इन्हें पूरा सपोर्ट मिलता है| बता दें के अनस नें साल 2004 में ‘मिस्टर पंजाब’ का टाइटल भी जीता था और इसी के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की इच्छा इनके मन में जागी थी|

अनस को ‘दिया और बाती हम’ से पहले भी ‘क्या होगा निम्मो का’, ‘ऐसे करो ना वादा’, ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’ जैसे कुछ सीरिअल्स में देखा जा चूका है पर असल में इन्हें ‘दीया और बाती हम’ से ही पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी|

By Akash