फिल्म ‘आशिकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अनु अग्रवाल इस फिल्म के बदौलत रातो रात स्टार बन गयी थी और आज भी लोग अनु अग्रवाल को आशिकी गर्ल के नाम से जानते है और इस फिल्म के अलावा भी अनु अग्रवाल ने कई बॉलीवुड मूवीज में काम किया है पर  सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी इन्हें फिल्म ‘आशिकी’ से ही मिली थी और इनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरडुपर हिट साबित हुई थी और इस फिल्म की कहानी और गाने आज भी  लोगो के बीच काफी ज्यादा पोपुलर है और आज भी लोग इस फिल्म के गानों को दिल से सुनते है|

बता दे अनु अग्रवाल ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अदाकारी का खूब जलवा बिखेरा है पर एक हादसे ने अनु अग्रवाल की पूरी जिंदगी ही बदल डाली और ये इंडस्ट्री से हमेशा के लिए दूर हो गयी और आज भी अनु अग्रवाल गुमनामी की जिंदगी बिता रही है |बता दे कुछ समय पहले अनु अग्रवाल को टीवी के फेमस कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में देखा गया था और इस दौरान अनु अग्रवाल का लुक काफी बदला हुआ नजर आ रहा था|

अभी कुछ वक्त पहले ही अनु अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में उस हादसे के बारे में भी बताया है जिसकी शिकार  वो 1999 में हुई थी और उन्होंने बताया की किस तरह से एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल डाली और वो मौत के मुंह से किस तरह वापिस आई थी तो आइये जानते है अनु अग्रवाल ने इस हादसे के बारे में क्या क्या बाते बताई है |बता दे साल 1999 में एक भयानक एक्सीडेंट का शिकार होने के बाद अनु अग्रवाल  पुरे 29 दिनों तक कोमा में रही थी |एक्ट्रेस ने आगे बताया कि 2001 में उन्होंने संन्यास लिया था और  अपना सिर  भी मुंडवाया था|

अनु अग्रवाल ने इस इंटरव्यू में ये बताया की  हादसे के वक्त अनु अग्रवाल अपने जीवन की पुरानी सारी बाते भूल चुकी थी और उनके दिमाग पर इतना गहरा असर पड़ा था की वो छोटी छोटी बाते भी याद नहीं रख पाती थी और उन्होंने बताया की वो  लिपस्टिक लगाना भी भूल चुकी थी और अपने साथ बस एक बैग रखती थी और  उसी बैग के साथ ही वो हर जगह आती जाती थी |

उन्होंने बताया की उस दौरान वो साइकोलॉजी का अध्ययन भी कर रही थी और  वही साल 2006 में एक्सीडेंट के बाद पहली बार अनु अग्रवाल जब मीडिया के सामने आई तब उनसे लोग कई तरह के सवाल करते थे और उस समय सोशल मीडिया पर अनु अग्रवाल की  ‘BEFORE’ और ‘AFTER’ वाली कुछ तस्वीरें भी काफी वायरल होने लगी थी |

वही ये सब देखकर अनु अग्रवाल को काफी बुरा लगता था और उन्होंने कहा की अगर मीडिया वाले उन्हें ठीक नहीं कर सकते तो कम से कम इस तरह की तस्वीरे तो न पोस्ट करें और वही अनुस अग्रवाल ने कुछ सवालों के जवाब ढूँढने की भी काफी कोशिश की है जैसे की इंसान डिप्रेशन से किस तरह दूर रह सकते हैं? मनुष्यों को असफलता क्यों महसूस होती है? आदि शामिल थे।

वही अपने इस इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने अपने बॉलीवुड करियर के बारे में बात करते हुए कहा की सक्सेस पाने के लिए वो अपने लाइफ में काफी संघर्ष की थी और तब जाकर उन्हें फिल्म आशिकी  में काम करने का मौका मिला था और इस फिल्म की बदौलत अनु अग्रवाल को काफी पॉपुलैरिटी हांसिल हुई थी और इन दिनों अनु अग्रवाल बॉलीवुड से दूर अध्यात्म में अपना मन लगाये हुए है |

 

By Anisha