हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने म्यूजिशियंस और बेहद मशहूर कंपोजर के रूप में अपनी पहचान रखने वाले अनु मलिक आज लाखों दिलों में अपनी एक अहम पहचान बना चुके हैं| गुजरे 90 के दशक की बात करें तो, अनु मलिक ने अपने कैरियर में कई सदाबहार और ऐतिहासिक गाने दिए हैं, जो आज भी लाखों श्रोताओं द्वारा बेहद पसंद किए जाते हैं| पर अपनी आज की इस पोस्ट में हम अनु मलिक के बारे में नहीं बल्कि उनकी बेटी के बारे में बात करने जा रहे हैं…

असल जिंदगी की बात करें तो अनु मलिक ने, अंजू मलिक के साथ शादी रचाई थी और अपनी इस शादी से अभिनेता कुल 2 बच्चों के पिता बने थे जिनमें इन की दो बेटियां अदा मलिक और अनमोल मलिक शामिल है|

अनु मलिक की यह दोनों ही बेटियां सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, और इन्हें अक्सर यह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए देखा जाता है, और इसके साथ साथ रियल लाइफ से जुड़ी तमाम अपडेट भी यह सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं|

अनु मलिक की बड़ी बेटी अदा मलिक की बात करें तो,  साल 1995 में जन्मी अदा मलिक आज 27 साल की हो चुकी है और आज अपने खूबसूरत और ग्लैमरस लुक्स से अदा मलिक लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं, और अपनी खूबसूरती से कई बेहद खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती नजर आती हैं|

अनु मलिक की बेटी अदा मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और अक्सर ही वह सोशल मीडिया पर पोस्ट्स करती हुई नजर आती हैं| अदा मलिक की खूबसूरत लुक्स को देखते हुए कई बार सोशल मीडिया पर फैंस भी उनसे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने की बात करते हुए नजर आते हैं, लेकिन अगर अदा मलिक की पर्सनल चॉइस की बात करें तो, असल में वह एक फैशन डिजाइनर बनना चाहती है|

जबकि उनके परिवार के अधिकतर लोग म्यूजिक इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं| जैसे कि अगर अनमोल मलिक की बात करें तो वह भी अपने पिता की तरह ही म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुकी हैं, और आज वह बॉलीवुड में एक प्लेबैक सिंगर के रूप में अपनी पहचान रखती हैं|

बात करें अगर अदा मलिक की एजुकेशन की, तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के इक्वल एम ओ डी आई वर्ल्ड स्कूल से पूरी की है और अभी बीते कुछ वक्त पहले उन्होंने परसंस स्कूल आफ डिजाइन से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की है, जहां से जिम्मी चू, अलेक्जेंडर बैंक, टॉम फोर्ड जैसे प्रसिद्ध डिजाइनर्स पास आउट हुए हैं| आजादा मलिक फैशन शो करने वाली सबसे कम उम्र की छात्रा का रिकॉर्ड भी अपने नाम रखती हैं|

अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, अदा ने एक फैशन डिजाइनर के रूप में मशहूर फैशन डिजाइनर विविएन टैम के मार्गदर्शन में अपने काम की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने मर्सिडीज-बेंज फैशन वीक में लगभग 3 साल की इंटर्नशिप भी की थी| इसके अलावा अदा खान ने एशिया फैशन वीक फैशन ब्रांड मार्चेसा के साथ भी काम किया है| और बीते साल 2016 में उन्होंने फैशन टीवी के साथ भी काम किया है|

By Akash