कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनपर हुए जुर्म और अत्याचार के दर्द को बयां करती विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स इन दिनों हर तरफ चर्चाओं में बनी हुई है और जहां पूरा देश इस फिल्म की तारीफ कर रहा है वही कमाई के मामले में भी यह फिल्म रोज नए रिकॉर्ड बना रही है| द कश्मीर फाइल फिल्म में नजर आने वाले सभी कलाकार अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किरदार को जीवंत कर दिए हैं और यही वजह है कि इन कलाकारों के अभिनय की लोग तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं|
फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर और देवगन अभिनेता अनुपम खेर ने निभाया है और वही अपने इस किरदार से अनुपम खेर ने सभी का दिल जीत लिया है| जहां अनुपम खेर की बेहतरीन अदाकारी की लोग तारीफ कर रहे हैं वही अनुपम खेर की मां दुलारी खेर ने भी अब ‘दि कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है| अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें अनुपम खेर अपनी मां से पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि क्या वह कश्मीर जाना चाहेंगे? अनुपम खेर के इस सवाल पर उनकी मां दुलारी जवाब देते हुए कहती हैं कि,” हजार टांगों से”|
अनुपम खेर की मां दुलारी खेर आगे कहती है कि,” वहां पर बचपन की यादें बसी है ,भगवान एक कमरा ही दे वही रहेंगे| मैं वहीं पर मकान लूंगी और वही रहूंगी..” ऐसा कहते कहते अनुपम खेर की मां दुलारी काफी ज्यादा भावुक हो जाती है| अनुपम खेर अपनी मां से कहते हैं कि उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि यह सब झूठ है|
इस पर अनुपम खेर की मां दुलारी खेर तुरंत जवाब देते हुए कहती हैं कि “न न झूठ एक आना भी नहीं है, जिसने ये पिक्चर बनाई उसे भगवान खूब दुआएं दे।” दुलारी ने आगे कहा कि,” इस फिल्म में हमारी कहानी बखूबी दिखाई गई है और इसमें कुछ भी गलत नहीं दिखाया गया है| वह कहते थे लड़कियों को और बहू को छोड़ो और तुम यहां से निकल जाओ, 32 साल कोई मामूली बात नहीं होती, ईश्वर से रहना चाहिए वह हमेशा न्याय करता है..”
कुछ लोग अभी भी है कश्मीरी हिन्दुओं की त्रासदी के साथ पॉलिटिक्स करना चाहते हैं। ये रहा मेरी माँ की आपबीती का एक अंश है।उनका ग़ुस्सा और उनके भाई की मृत्यु का दुख अभी भी उनकी आँखों में झलकता है। कृपया पूरा इंटरव्यू देखिए मेरे इंस्टाग्राम पे! ? #TheKasmirFiles @vivekagnihotri pic.twitter.com/UcejFS7Bsw
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 20, 2022
गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर शिवसेना सांसद राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है| शिवसेना सांसद का कहना है कि,” द कश्मीर फाइल्स फिल्म कश्मीर पर बनी एक फिल्म है परंतु इस फिल्म में सच को छुपाया गया है और बहुत सारी झूठी कहानियां भी दिखाई गई है| उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म का प्रचार खुद भाजपा कर रही है और भाजपा समर्थक इस फिल्म को जरूर देखेंगे और अभी फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिलेगा| इतना ही नहीं फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को पदम श्री अवार्ड से सम्मानित भी किया जाएगा|
उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी लोग राजनीति कर रहे हैं जो कि कहीं से भी सही नहीं है| संजय राउत ने आगे कहा कि, द कश्मीर फाइल्स फिल्म महज एक फिल्म है और मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता कि इस फिल्म से किसी को भी राजनैतिक क्षेत्र में किसी भी तरह का फायदा होगा”|आपको बता दें ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म ने महज 9 दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर 141 करोड रुपए का कारोबार कर लिया है और एक रिपोर्ट के मुताबिक दसवे दिन ये फिल्म 25 करोड़ तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है|