स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाला सीरियल अनुपमा इन दिनों टीवी धारावाहिकों की लिस्ट में सबसे ऊपर चल रहा है| और बीते कुछ वक्त से अनुपमा सीरियल लाखों दर्शकों का पसंदीदा सीरियल बना हुआ है| अनुपमा ने काफी कम वक्त में टीवी पर चल रहे कई मशहूर सीरियल्स को अपने पीछे छोड़ दिया है और टीआरपी लिस्ट में अबे सीरियल टॉप पर पहुंच चुका है| ऐसे में सीरियल के कामयाबी के साथ-साथ सीरियल के कास्ट ने भी दर्शकों के बीच गजब की लोकप्रियता हासिल की है|
ऐसे में अपनी आज की पोस्ट के जरिए हम आपको अनुपमा सीरियल के कुछ अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे हैं और साथ ही आपको इनकी एजुकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं| साथ ही हम आपको इस पोस्ट के जरिये यह भी बताने जा रहे हैं के सीरियल अनुपमा से पहले ये सितारे क्या किया करते थे या फिर कहा इन्होने अपने करियर के सपने देखे थे…
रूपाली गांगुली (अनुपमा)
एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को सीरियल में अनुपमा के ही लीड रोल को निभाते देखा जाता है| वहीँ अगर बात करें रियल लाइफ की तो रुपाली गांगुली नें होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और होटल मैनेजमेंट विषय से ही उन्होंने अपना ग्रेजुएशन भी किया है|
सुधांशु पांडे (वनराज)
लिस्ट में अगला नाम वनराज का है जिन्हें सीरियल में अनुपमा के ही पति के किरदार में देखा जाता है| बता दे इस किरदार को निभाने वाले अभिनेता का नाम सुधांशु पांडे है जिन्होंने अपनी स्कूलिंग एक आर्मी स्कूल से पूरी की है| सुधांशु की बात करें तो इन्होंने एक्टर नहीं बल्कि आर्मी ऑफिसर बनने का सपना देखा था|
मदालसा शर्मा (काव्या)
फेमस एक्ट्रेस मदालसा शर्मा कोई और नही बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहु है| वहीँ बात करें अगर सीरियल की तो अनुपमा सीरियल में एक्ट्रेस काव्या के नेगेटिव रोल में देखी जाती है| मदालसा की बात करें तो अंग्रेजी साहित्य से इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है|
आशीष मेहरोत्रा (पारितोष)
लिस्ट में अगला नाम अभिनेता आशीष मेहरोत्रा का है जिन्हें सीरियल में परितोष के किरदार में देखा जाता है| रियल लाइफ की बात करें तो अभिनेता आशीष मेहरोत्रा ने बीबीए की पढ़ाई की है और इसके बाद कोरियोग्राफी और एक्टिंग में आने का फैसला लिया था|
निधि शाह (किंजल)
सीरियल अनुपमा में किंजल के किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह ने कॉमर्स सब्जेक्ट से अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की है| इसके साथ साथ निधि शाह ने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी किया है|
रुशद राणा (अनिरुद्ध)
सीरियल में अनिरुद्ध के किरदार को निभाने वाले अभिनेता रशद राणा काव्या के पहले पति के रोल में नजर आए थे| रसाना की बात करें तो इन्होंने फिलासफी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन की है और आज एक्टर होने के साथ-साथ यह सफल फोटोग्राफर भी हैं|
तसनीम शेख (राखी दवे)
एक्ट्रेस तसनीम शेख ने अनुपमा सीरियल में राखी दवे के किरदार को निभाया है| वही बात करें अगर एक्ट्रेस की रियल लाइफ की तो तसनीम सॉफ्टवेयर इंजीनियर की है| इसके अलावा बता दें के तसनीम एक्टिंग की दुनिया में आने से पहलेआयुर्वेद या नैचरोपैथी में आगे बढना चाहती थी|