परदेस में है मेरा दिल और नागिन जैसे टीवी पर प्रसारित हुए बेहद सफल और लोकप्रिय धारावाहिकों में नजर आ चुके छोटे पर्दे के जाने माने अभिनेता अर्जुन बिजलानी आज टीवी इंडस्ट्री के कुछ बेहद मशहूर और चर्चित अभिनेताओं में शामिल हो चुके हैं, जिन्होंने अपने दमदार लुक्स और बेहतरीन अभिनय के दम पर न केवल लाखों फैंस के दिलों में खुद की एक अलग पहचान हासिल की है बल्कि इसके साथ-साथ अभिनय की दुनिया में अपना कैरियर बनाने में भी सफल रहे हैं|

अर्जुन बिजलानी की बात करें तो, अभिनेता के कैरियर में आज कई अन्य टीवी और रियलिटी शोस शामिल है, जिनमें नजर आते हुए अर्जुन बिजलानी ने घर-घर में लाखों दर्शकों के बीच खुद की एक खास पहचान हासिल की है| लेकिन, आज इतनी शान और शौकत भरी जिंदगी बिता रहे अभिनेता अर्जुन बिजलानी की जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त आया था, जब वह खुद पर से भी विश्वास खोजने लगे थे और उन्हें ऐसा लग रहा था कि साथ सब कुछ खत्म हो चुका है|

दरअसल, अर्जुन बिजलानी को उन दिनों प्रोजेक्ट नहीं मिल पा रहे थे और काम ना मिलने की वजह से अर्जुन मानसिक तौर पर काफी अधिक परेशान रहने लगे थे, और इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने तो अपने पहले ही बच्चे को अबॉर्ट कराने तक का फैसला ले लिया था|

इस बात का खुलासा अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी के दौरान किया था, जहां पर उन्होंने अपनी पत्नी ने नेहा स्वामी की मौजूदगी में बताया कि जब उन्हें यह बात पता चले कि उनकी पत्नी नेहा प्रेग्नेंट है, तब उनकी आर्थिक स्थिति उतनी ठीक नहीं थी, और इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया कि वह अपने पहले बच्चे को दुनिया में ही नहीं लाएंगे|

अभिनेता के मुताबिक उस दौरान उनकी और नेहा की शादी को सिर्फ 1 साल बीते थे और तभी उन्हें यह बात पता चली कि नेहा प्रेग्नेंट है| उन्होंने बताया कि वह लगभग डेढ़ साल से काम नहीं कर रहे थे| ऐसे में इस बात को वह अच्छे से जानते थे कि जाहिर है कि बच्चे के जन्म के बाद उन पर एक बड़ी जिम्मेदारी आएगी, जिस वजह से वह इसे आगे नहीं ले जाना चाहते थे| लेकिन, बच्चे को अबॉर्ट करने की बात पर नेहा ने इंकार कर दिया और वह रोई, जिसके बाद अर्जुन ने यह डिसाइड किया कि अब उन्हें ही कुछ करना होगा, क्योंकि उन दिनों उनके अकाउंट में लगभग 40 से 50 हजार रुपये ही बचे थे|

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अपनी पत्नी नेहा स्वामी के साथ अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने लव मैरिज की थी, और एक दूसरे को काफी समय तक डेट करने के बाद साल 2013 में इन्होंने एक दूसरे से शादी रचाई थी, और फिर अपनी शादी के लगभग 2 साल बाद साल 2015 में अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी एक बेटे के पेरेंट्स बने|

वर्क फ्रंट की बात करें तो, अभिनेता अर्जुन बिजलानी आशिकी, मिले जब हम तुम, लेफ्ट राइट, नागिन और तेरी मेरी लव स्टारी जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं, और इसके अलावा कुछ टीवी शोज को अर्जुन होस्ट भी कर चुके हैं|

By Akash