हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी सुपरहिट फिल्मे बनी है जिन्हें आज भी लोग याद करते है और इन फिल्मो में नजर आने वाले किरदार आज भी लोगो के दिलों जिन्दा है और आज हम बात करने वाले है साल 1982 में आई फिल्म “नदिया के पार” में गूंजा किरदार निभाने वाली अभिनेत्री साधना सिंह के बारे  में जिन्होंने इस फिल्म में अपनी खूबसूरती और अदाकारी से हर किसी को अपना दीवाना बनाया था और इसी फिल्म की वजह से अभिनेत्री साधना सिंह रातों रात स्टार बन गयी थी और वही इस फिल्म की कहानी भी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी और यही वजह है की इसी फिल्म की कहानी कॉपी करके सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म “हम आपके हैं कौन” बनाई गयी थी और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी |

फिल्म नदिया के पार में नजर आने वाला हर किरदार काफी ज्यादा पोपुलर हुआ था और वही इस फिल्म के लीड रोल में एक्टर सचिन और एक्ट्रेस साधना सिंह नजर आई थी और फिल्म में दोनों की एक्टिंग को बेहद ही पसंद किया गया था और इसी फिल्म से साधना सिंह को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली थी |बता दे फिल्म में गूंजा का किरदार निभाने वाली साधना सिंह इसी फिल्म के बाद फ़िल्मी पर्दे से दूर हो गयी और वो मीडिया और लाइमलाइट से भी कोसो दूर रहने लगी पर साधना सिंह ने अपने फ़िल्मी करियर में कई सुपरहिट मूवीज में काम किया है और  इनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के लिस्ट में की जाती थी |

गुंजा को देखकर रोने लगे थे लोग

बता दे फिल्म ‘नदिया के पार’ की शूटिंग यूपी के जौनपुर के एक गांव में हुई थी और उस गांव के लोगो को गूंजा से काफी ज्यादा लगाव हो गया था और जब इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई और सारे स्टार्स गांव छोड़कर जाने लगे तब साधना सिंह से मिलकर गांव वाले बहुत रोने लगे थे क्योंकि उन्हें साधना सिंह से बेहद लगाव हो गया था और वो नहीं चाहते थे की साधना उन्हें छोड़कर वापिस जाये |वही फिल्म में साधना के साथ बॉलीवुड एक्टर सचिन पिलगांवकर नजर आये थे और इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और इन्हें लोगो का खूब प्यार भी मिला था |

बात करें साधना के पर्सनल लाइफ की तो साधना सिंह ने फिल्म निर्माता राजकुमार शाहाबादी के साथ शादी रचाई है और शादी के बाद इस कपल की एक बेटी और एक बेटा है और साधना की बेटी का नाम शीना शाहाबादी जो की बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री है |

बात करें अभिनेत्री साधना सिंह के एक्टिंग करियर की तो साधना ने अपने फ़िल्मी करियर मे ‘ससुराल’ (1984), ‘पिया मिलन’ (1985), ‘पापी संसार’ (1985) और ‘फलक’ (1988) जैसी कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है|

वही कुछ समय के बाद साधना सिंह ने एक्टिंग जगत से दुरी बना ली और इसकी वजह ये थी की साधना को उनके मन मुताबिक काम नहीं मिल पा रहा था और इस वजह से वो अपने एक्टिंग करियर को छोड़कर अपने घर परिवार पे ध्यान देने लगी और आज अपने परिवार के साथ साधना बेहद ख़ुशी से अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही है |

 

 

By Anisha