अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम बॉलीवुड के कुछ मशहूर विलेन्स के बच्चों के बारे में बात करने जा रहे हैं और साथ ही आपको यह बताने जा रहे हैं के आखिर आज इन सितारों के बच्चे क्या करते हैं और किस क्षेत्र में इन मशहूर सितारों के बच्चे नें अपना करियर बनाया है…

अमरीश पुरी

गुजरे वक्त के दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी आज भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं है पर अपने दमदार अभिनय के लिए आज भी इन्हें जाना चाहता है| अमरीश पुरी की बात करें तो अपनी अधिकतर फिल्मों में इन्होंने नेगेटिव रोल्स को प्ले किया है और यह कहना भी गलत नहीं होगा क्या अपने इन किरदारों को अमरीश पुरी ने बेहद उम्दा तरीके से निभाया है| लेकिन अगर बात करें उनके बेटे राजीव पुरी की तो फिल्म जगत में उनकी कोई भी दिलचस्पी नहीं रही है जिस वजह से आज वो एक मरीन नेविगेटर है|

गुलशन ग्रोवर

बैडमैन के नाम से बॉलीवुड में अपनी पहचान रखने वाले अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने अपने कैरियर के दौरान कई एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है| पर वहीं दूसरी तरफ अगर गुलशन ग्रोवर के बेटे संजय की बात करें तो फिल्म इंडस्ट्री में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं रही है| और ऐसे में आज इतने बड़े अभिनेता के बेटे होने के बावजूद संजय बिजनेस फील्ड में लगे हुए हैं|

दलीप ताहिल

इस लिस्ट में अगला नाम अभिनेता दिलीप ताहिल का है जिन्हें अपनी अधिकतर फिल्मों में नेगेटिव रोल्स को निभाते हुए ही देखा गया है| दिलीप ताहिल की बात करें तो अपने दौर के एक दिग्गज अभिनेता रहे हैं पर अगर इनके बेटे ध्रुव ताहिल की बात करें तो एक्टिंग नहीं बल्कि मॉडलिंग में उनकी अधिक दिलचस्पी है| और आज वो लंदन में मॉडलिंग कर रहे हैं|

अमजद खान

फिल्म शोले में गब्बर का किरदार निभाने वाले अभिनेता अमजद खान ने इस किरदार को निभाने के बाद किस कदर नाम कमाया था यह बात तो शायद ही बताने की जरूरत है| अगर बात करें अमजद खान के बेटे शादाब खान की उन्होंने भी पिता की तरह फिल्म इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाने की सोची थी लेकिन एक्टिंग की दुनिया में उन्हें वह कामयाबी हासिल नहीं हो सकी|

कबीर बेदी

अभिनेता कबीर बेदी हिंदी सिनेमा के एक बेहद मशहूर विलन है जिन्हें अपनी अधिकतर फिल्मों में नकारात्मक किरदारों को निभाते हुए भी देखा गया है और इसी वजह से आज कबीर बेदी अपनी एक तागड़ी पहचान रखते हैं| पर अगर बात करें कबीर बेदी के बेटे अदम बेदी की तो वह एक इंटरनेशनल मॉडल है जिनकी हिंदी फिल्म जगत में अधिक दिलचस्पी नहीं है|

एम.बी. शेट्टी

गुजरे जमाने के एक बेहद जाने-माने अभिनेता रहे एमबी शेट्टी को अपनी अधिकतर फिल्मों में नकारात्मक किरदारों को निभाते हुए देखा गया है और साथ ही कभी लोगों को यह बात पता है के एमबी शेट्टी अपने वक्त के एक फेमस स्टंटमैन ही रहे हैं| वही अगर बात करें उनके बेटे की तो आज वह बॉलीवुड के एक बेहद मशहूर डायरेक्टर बन चुके हैं जो कि कोई और नहीं बनती रोहित शेट्टी है|

By Akash