अगर बात देश के कुछ सबसे मशहूर तीर्थस्थलों की हो तो तिरुपति बालाजी का नाम इस सूची में जरूर से शामिल रहता है| बात करें अगर इस मन्दिर की तो यहाँ पर कई बड़ी राजनेता और फ़िल्मी दुनिया के सितारे भी माथा टेकने पहुँच चुके है और कई तो ऐसे सितारे भी है जो यहाँ पर एक तय वक्त के बाद जरूर ही पहुँचते हैं| पर बीते कुछ दिनों से तिरुपति बालाजी का यह मन्दिर काफी अधिक खबरों में देखा जा रहा है| ऐसे में अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपको इसी बारे इमं बताने जा रहे हैं|
बता दें के मन्दिर में पहुचंने वाले VIP श्रद्धालु जैसे राजनेता और फिल्म जगत के सितारे जिनसे टीका लगवाते थे और वो याचक अब इस दुनिया में नही रहे हैं| बता दें के मन्दिर के इन याचक को भक्त दक्षिणा भी देते थे| पर अब जब ये इस दुनिया में नही है तो कई लोग इनके आवास पर कब्जा करने की फिराक में थे क्योंकि उनकी सन्दूक में काफी धन मौजूद था| हालाँकि प्रशासन की मौजूदगी में इस सन्दूक को खोला गया और वहां एक हजार नही बल्कि लाखों में पैसे सामने आये| कौन है ये याचक इन याचक की बात करें तो इनका नाम श्रीनिवासन जो के 64 साल के हो चुके थे| ये तिरुमाला आने वाले वीआईपी तीर्थयात्रियों से भिक्षा मांगते थे|
इन्हे जानने वालों का कहना था के अपनी युवावस्था के दिनों से ही ये वहां पहुँच गये थे और तब से अब तक का पूरा जीवन इन्होने वहीँ पर बिताया| और अंततः अपनी अंतिम सांसें भी इन्होने तिरुपति बालाजी में ही ली| वीआईपी भक्तों से ही श्रीनिवासन पैसे मांगते थे और लिए बगैर वो उनका पीछा नही छोड़ते थे| और इन प्राप्त हुए पैसों को ये अपने घर के दो बक्सों में रखते थे| अकेले ही बिना परिवार के रहने वाले श्रीनिवासन के घर पर बीते लगभग 1 साल से अनधिकृत लोग शेषाचल नगर स्थित इनके घर पर कब्जा करने की कोशिश में लगे थे| उन लोगों को इस बात की पुष्टि थी के इनके घर से लाखों रुपये हाथ लगेंगे|
हालाँकि घर के अगल बगल रहने वाले कुछ पड़ोसियों नें जब यह सब देखा और इसके बारे में समझा तो पुलिस को और TTD के अधिकारियों को इस सब के बारे में इन्तेला किया| इतने पैसे हुए बरामद इस सूचना के बाद फ़ौरन ही TTD अधिकारियों नें कार्यवाही की और मालूम हुआ के श्रीनिवासन के परिवार में उनके अतिरिक्त किसी का कुछ पता नही है|
सम्पत्ति के दावों को ध्यान में रखते हुए जब इनके घर की जांच की गयी तो वहां से 6 लाख 15 हजार 50 रुपये बरामद हुए। ये पैसे श्रीनिवासन के घर में रखे गये दो सन्दूकों से बरामद हुए थे|
दीपिका पादुकोण से भी ली थी दक्षिणा जानकारी के लिए बता दें के एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से भी श्रीनिवासन दक्षिणा ले चुके हैं|
ये तब की बात है जब अपने सालगिरह के मौके पर दीपिका भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंची थी और वहां श्रीनिवासन नें उन्हें टीका लगाया था| इसके बाद पैसे लिए बिना दीपिका पादुकोण तक को उन्होंने जाने नही दिया था|