टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ इन दिनों टीवी का बेहद ही पोपुलर कॉमेडी शो बन चूका है और इस शो को हर वर्ग के लोग बड़े ही चाव से देखते है और इस शो में नजर आने वाला हर किरदार भी लोगो के बीच बेहद ही पोपुलर हो चूका है और शो के सभी कलाकार अपने शानदार अभिनय से लोगो का दिल जितने में कामयाब हुए है और आज हम आपको शो में कुछ मुख्य कलाकारों के रियल लाइफ फॅमिली के बारे में जानकारी देने वाले है तो आइये जानते है

शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी)

सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी आत्रे शो की सबसे पोपुलर किरदारों में से एक है और शुभांगी अत्रे ने अपनी खूबसूरती और शानदार अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया है |वही बात करें शुभांगी अत्रे के रियल लाइफ की तो इनका जन्म 11 अप्रैल 1981 को इंदौर शहर में हुआ था और इनके पति का नाम पियूष पुरे है|बता दे शुभांगी की एक बेटी भी है जिसका नाम आशी है जो की 13 साल की है और आज शुभांगी अपने फॅमिली के साथ बेहद ही ख़ुशी से अपनी जिंदगी बिता रही है और इनका करियर भी काफी सफल साबित हो रहा हैऔर आज शुभांगी अत्रे एक एपिसोड के लिए करीब 40000 रूपये  की फीस चार्ज करती है |

रोहिताश गौड़ (मनमोहन तिवारी)

टीवी शो ‘भाभी जी घर पर है’ में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहिताश गौड़ भी काफी ज्यादा पोपुलर है और दर्शक इन्हें बेहद ही पसंद करते है |बता दे रोहिताश गौड़ की रियल लाइफ पत्नी का नम रेखा गौड़ है और आज ये कपल दो बेटियों के माता पिता बन चुके है |बता दे रोहिताश गौड़ का जन्म 24 मार्च 1966 को चंडीगढ में कालका में हुआ था और रोहिताश गौड़ छोटे पर्दे के साथ साथ कई फिल्मो में भी काम कर चुके है |बता दे रोहिताश गौड़ को आज के समय में एक एपिसोड के लिए 60-70 हजार रूपये की फीस मिलती है |

सौम्या टंडन (अनीता मिश्रा)

‘भाभी जी घर पर है’ में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन टीवी की एक बेहद ही पोपुलर एक्ट्रेस है और इनका जन्म 3 नवम्बर 1984 भोपाल में हुआ था|बता दे सौम्या टंडन ने अपने प्रेमी सौरभ  देवेन्द्र सिंह के साथ शादी रचाई है  और इनके पति पेशे से एक बैंकर है और हाल ही में सौम्या टंडन ने एक बेटे को जन्म दी थी जिसका नाम ‘मिरान’ है|बता दे सौम्या आज के समय में एक एपिसोड के करीब 55 से 60 हजार रुपये की फीस चार्ज करती है |

आशिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा)

‘भाभी जी घर पर है’ सीरियल में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर आशिफ शेख काफी ज्यादा पोपुलर हो चुके है और वही बात करें आशिफ शेख के रियल लाइफ की तो आशिफ शेख का जन्म 11 नवम्बर 1964 को दिल्ली में हुआ था और इनकी पत्नी का नाम ज़ेबा शेख है औरइस कपल की एक बेटी भी है जिसका नाम मरयम शेख है और वही बात करें आशिफ शेख के इनकम की तो ये एक एपिसोड के लिए करीब 70,000 रुपये की तगड़ी फीस चार्ज करते है|

योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह)

‘भाभी जी घर पर है’ सीरियल में दरोगा हप्पू सिंह के किरदार से सभी का मनोरंजन करने वाले एक्टर योगेश त्रिपाठी टीवी के के बेहद ही पोपुलर एक्टर है और बात करें इनके पर्सनल लाइफ की तो इनकी पत्नी का नाम सपना त्रिपाठी और इनका एक बेटा भी है जिसका नाम दक्ष त्रिपाठी है और आज के समय में योगेश त्रिपाठी एक एपिसोड के लिए करीब 35000 रूपये की फीस चार्ज करते है |

By Anisha