मशहूर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स इन दिनों काफी अधिक खबरों और सुर्खियों में छाई हुई है, और आज इस फिल्म को लाखों-करोड़ों दर्शकों का गजब का समर्थन मिल रहा है| ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म की पूरी कहानी मुख्य रूप से कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के ऊपर बनाई गई है, और यह पूरी फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है|

यह फिल्म लोकतंत्र, मानवता, धर्म और राजनीति जैसे तमाम पहलुओं पर आंख खोलने और सवाल उठाने का काम कर रही है और यही वजह है कि आज इस फिल्म के साथ-साथ इस फिल्म के तमाम किरदारों और उन किरदारों में नजर आए तमाम सितारों को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और उनकी सराहना भी की जा रही है|

ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी फिल्म में नजर आए एक किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से लाखों दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और कहीं ना कहीं इन्होंने फिल्म की सफलता में भी एक बेहद अहम योगदान निभाया है| यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि, एक्ट्रेस भाषा सुंबली हैं जिन्हें फिल्म में शारदा पंडित के किरदार को निभाते हुए देखा गया है, जिन्होंने मुख्य महिला किरदार के रूप में शारदा पंडित के साथ हुए गिराने अत्याचार और उसकी पीड़ा को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया है|

जानकारी के लिए बता दें, अभिनेत्री भाषा सुंबली असल जिंदगी में भी मूल रूप से कश्मीर के रहने वाली हैं, जिनका जन्म भी कश्मीर में ही हुआ है| लेकिन बाद में कश्मीर की बिगड़ती स्थिति और बढ़ते आतंकवाद को देखते हुए प्रयागराज, जम्मू और दिल्ली के शरणार्थी शिविरों में उनका पालन-पोषण हुआ है, और दिल्ली के प्राइमरी एजुकेशन लेने के बाद उन्होंने जम्मू के विश्वविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है|

बचपन से ही भाषा सुंबली की रंगमंच में गजब की दिलचस्पी रही है और उन्होंने भारत के सबसे बड़े रंगमंच संस्थान दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विश्वविद्यालय से इसकी बारीकियों की तालीम ली है| बात करें अगर इनके एक्टिंग कैरियर की, तो इन्होंने टीवी के एक था ट्रस्टी नाम के सीरियल के जरिए एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, और फिर सीरियल मेरे डैड की दुल्हन में एक साइड रोल में भी देखा गया था|

इसके अलावा अभिनेत्री को इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज और सबसे बड़ा कलाकार जैसे पॉपुलर रियलिटी शोस में भी देखा गया है, जिनमें उन्होंने मैट्रिक और डायरेक्शन का काम संभाला है, जो कि अभिनय की दुनिया से ताल्लुक रखने वाली भाषा के लिए बहुत ही नया और चुनौतीपूर्ण कार्य था| अभिनेत्री भाषा सुंबली को दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक में भी पेट्रोल में देखा गया था, जिसमें उन्होंने फिल्म के विलेन की बहन के किरदार को निभाया था|

असल जिंदगी में अभिनेत्री भाषा सुंबली ने अपने जमाने के मशहूर रंगकर्मी और हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता स्वर्गीय ज्ञानचंद सोनी के सबसे छोटे बेटे सुनील सोनी के साथ शादी रचाई है| इसके साथ साथ भाषा सुंबली के माता-पिता भी भारत के मशहूर साहित्यकारों में शामिल है|

By Akash