भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आज एक बेहतरीन एक्टर और सिंगर के तौर पर खुद की जबरदस्त पहचान बना चुके बेहद मशहूर और जाने-माने अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू अपनी आवाज और अभिनय के अनोखे अंदाज से लाखों दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं और इसी वजह से बेहद कम समय में उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में गजब की सफलता और लोकप्रियता हासिल कर ली है|

ऐसे में आज अरविंद अकेला कल्लू की गिनती भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सबसे सफल और मशहूर सितारों में होती है, और यही कारण है कि आज अरविंद अकेला कल्लू अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी खबरों और सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं|

अरविंद अकेला की बात करें तो,अभी हाल ही में बीते कुछ समय पहले अभिनेता ने शिवानी पांडे के साथ शादी रचाई है, जिसके बाद अभी के लिए वो अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दे रहे हैं और अपनी शादी के बाद अभिनेता वर्तमान समय में अपनी पत्नी शिवानी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं| ऐसे में अपनी आपकी इस पोस्ट के जरिए हम आपको अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू की पत्नी शिवानी पांडे से मिलाने जा रहे हैं और इसके साथ साथ हम उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारियां आपके साथ साझा करने जा रहे हैं…

जैसा कि हम अक्सर देखते हैं कि एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से जुड़े सितारे अधिकतर इंडस्ट्री के सितारों के साथ ही शादी करना पसंद करते हैं| लेकिन भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू ने शिवानी पांडे को अपनी पत्नी के रूप में चुना है, जो एक्टिंग की दुनिया से ताल्लुक नहीं रखते हैं और असल जिंदगी में वह एक काफी साधारण से परिवार से आती हैं, जबकि कैरियर के दौरान अरविंद अकेला का नाम भोजपुरी सिनेमा के कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है|

लुक्स के मामले में आज अरविंद अकेला कल्लू की पत्नी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की कई बेहद मशहूर और जानी-मानी अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती हुई नजर आती हैं, जिसका अंदाजा आप सिर्फ उनकी तस्वीरों से ही काफी आसानी से लगा सकते हैं और यही वजह है कि शादी के बाद से कई बार ऐसी खबरें भी सामने आ चुकी है कि अरविंद अकेला की पत्नी अब शायद फिल्मी दुनिया में भी कदम रख सकती हैं|

हालांकि, अरविंद अकेला का ऐसा कहना है कि उनकी पत्नी एक साधारण से परिवार से ताल्लुक रखते हैं और ऐसा उनका कोई इरादा नहीं है कि उनकी पत्नी फिल्मों में काम करें, पर अगर उनकी ऐसी इच्छा है तो यह जरुर हो सकता है लेकिन वह अभी के लिए अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे| इसके अलावा शिवानी से शादी करने के पीछे की वजह पर बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि हमेशा से ही वह चाहते थे कि उनकी जिंदगी का यह सबसे बड़ा फैसला उनके माता-पिता ही ले|

आखिर में अगर शिवानी पांडे की बात करें तो, वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिला के सवनी गांव की रहने वाली हैं, जिनके पिता का नाम संतोष पांडे और मां का नाम नीलम पांडे है| फिलहाल के लिए शिवानी उत्तर प्रदेश के बनारस में ही अपनी पढ़ाई कर रही हैं और ऐसे में उनके साथ उनका परिवार भी बनारस के बड़ी पट्टिया रोड स्थित अपने मकान में रहता है|

By Anisha