आज अगर फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो बॉलीवुड के अतरिक्त हमारे देश में सबसे अधिक साउथ और भोजपुरी सिनेमा के चाहने वाले मौजूद हैं| और यही कारण है के इन इंडस्ट्रीज के सितारे भी आज काफी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं और देश की तमाम बड़े हिस्सों में इनके लाखों की तादाद में चाहने वाले भी मौजूद है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुडी कुछ टॉप एक्ट्रेसेज से मिलाने जा रहे हैं और साथ ही आपको इनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशंस बताने जा रहे हैं|

आम्रपाली दुबे

11 जनवरी, 1987 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में जन्मी आम्रपाली दुबे आज भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी है| आम्रपाली दुबे आज अपनी जबरदस्त एक्टिंग और डांस परफार्मेंस के दम पर गजब की लोकप्रियता हासिल कर चुकी है| बात करें अगर इनके लुक्स की तो दिखने में ये बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लगती है| साथ ही अगर इनकी एजुकेशन की कहें तो हम मुंबई से आर्ट्स में ग्रेजुएशन की थी और उन्ही दिनों ऑडिशन देने लगी थी जिसके बाद इन्हें फिल्मों में जगह मिल गयी|

मोनालिसा

लिस्ट में दूसरा नाम मोनालिसा का है जिनका जन्म 21 अक्तूबर 1982 को पटना में हुआ था| बात करें अगर मोनालिसा के एजुकेशन की तो इन्होने कोलकाता से अपनी पढाई की है और ग्रेजुएशन में इन्होने संस्कृत विषय का चयन किया था| आज अगर मोनालिसा के करियर की बात करें तो भोजपुरी फिल्म जगत की एक से बढकर एक फिल्मों में ये नजर आई है और आज इनकी एक तगड़ी फैन फालोविंग भी है|

काजल राघवानी

भोजपुरी सिनेमा में ब्यूटी क्वीन के नाम से अपनी तगड़ी पहचान रखने वाली बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी असल में गुजरात से ताल्लुख रखती हैं| बात करें अगर इनके फ़िल्मी करियर की तो महज़ 16 साल की उम्र में काजल राघवानी नें गुजराती फिल्मों के जरिये अपने करियर की शुरुआत की थी और लगभग 25 गुजरती फिल्में इनके नाम दर्ज है| और साल 2013 में इन्होने भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था| काजल की एजुकेशन कहें तो इन्होने भी अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है|

रानी चटर्जी

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर और मिस कोलकाता रह चुकी एक्ट्रेस रानी चटर्जी नें भोजपुरी सिनेमा के सुपेर्तार मनोज तिवारी संग साल 2003 में डेब्यू किया था| इसके अलावा रानी की बात करे तो इन्होने इस सफल डेब्यू के बाद कई बेहतरीन फ़िल्में की है और उन्ही के दम पर अपनी तगड़ी पहचान बनाई है| वहीँ अगर बात करें इनकी एजुकेशन की तो रानी चटर्जी नें पॉलिटिकल साइंस से बीए क्वालिफाई किया है और ऐसे में हम यह कह सकते हैं के अन्य अभिनेत्रियों की तरह ये भी ग्रेजुएट हैं|

अक्षरा सिंह

बात बोजपुरी फिल्म जगत की टॉप एक्ट्रेसेज की हो और अक्षरा सिंह का नाम न आये भला ये कैसे हो सकता है| अक्षरा सिंह की बात करे तो अपनी ख़ूबसूरती और अनोखी एक्टिंग स्टाइल से इन्होने लाखों दिलों को अपना दीवाना बनाया है| और साथ ही अपने लाजवाब डांस से भी इन्होने काफी लोकप्रियता हासिल कीं है| वहीं अगर अक्षरा की शिक्षा की बात करें तो इन्होने ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया था पर फिल्म जगत में करियर बनाने और मॉडलिंग के कारण बीच में ही इन्हें पढाई छोड़नी पड़ी|

By Akash