बिहार के तमाम जिलों में इन दिनों इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है और ऐसे में बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया स्थित राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में भी कुछ दिनों पहले ही इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षा सम्पन्न हुई है और इस परीक्षा में शामिल हुए एक इंटरमीडिएट के छात्र ने शरारतन अपने आंसर शीट में अपने पिता का नाम सनी देओल और मां का नाम प्रियंका चोपड़ा लिखा है और इतना ही नहीं इस परीक्षार्थी ने अपने आंसर शीट में इतिहास के सवालों का बेहद अजीबोगरीब जवाब लिखा है और इन दिनों इस परीक्षार्थी की कॉपी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस कॉपी पर जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और साथ ही खूब आनंद भी ले रहे हैं|
सोशल मीडिया पर इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी की ये आंसर शीट वायरल होने के बाद लोग इसे एक दुसरे के साथ शेयर कर रहे है और साथ ही लोगो के दिलो-दिमाग में कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं कि आखिर प्रियंका चोपड़ा और सनी देओल की शादी कब हुई? क्या प्रियंका चोपड़ा और सनी देओल का कोई बेटा भी है ? क्या प्रियंका चोपड़ा और सनी देओल का बेटा बिहार से इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा है? बता दे इस तरह के तमाम सवाल और मजेदार कमेंट इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और आपको बता दे बिहार के परीक्षार्थी की शरारत का यही पर अंत नहीं हुआ बल्कि उसने परीक्षा के दौरान पूछे गए सवालों का ऐसा अजीबोगरीब जवाब लिखा है जिसे पढ़ने के बाद लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहे है और अपनी अपनी राय दे रहे है |
बता दे इस परीक्षा के दौरान यह सवाल पूछा गया था कि पुरातत्व से हम क्या समझते हैं? इस सवाल का जवाब इस परीक्षार्थी ने यह लिखा था की ये मेरे मास्टरजी ने नहीं पढ़ाया है और मैं पुरातत्व से कुछ भी नहीं समझता हूं|वही परीक्षा में दूसरा सवाल पूछा गया था कि अकबर ने जजिया कर क्यों समाप्त किया था? इस सवाल का जवाब परीक्षार्थी ने यह लिखा था कि,” अकबर की गर्लफ्रेंड का नाम रजिया था और अकबर रजिया से बहुत प्यार करते थे इसीलिए रजिया के कहने पर अकबर ने जजिया कर हटा दिया था..”| परीक्षा में एक सवाल यह भी पूछा गया था कि मोहनजोदड़ो का विशाल स्नानागार का वर्णन कीजिए और इस सवाल का जवाब परीक्षार्थी ने यह लिखा था कि,” मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार में राजा की पत्नी छबक-छबक कर नहाया करती थी और कपड़े फींचती थी “|
बहरहाल, बिहार के इस परीक्षार्थी की आंसर शीट के वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन का यह कहना है कि कॉलेज के रेपुटेशन को खराब करने के लिए यह किसी की साजिश है और इसकी जाँच चल रही है और इस मामले में जो भी लोग दोषी पाए जायेंगे उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी| वही इस घटना के सामने आने के बाद मनोरंजन से हटकर अगर देखा जाए तो यह घटना सूबे की शिक्षा व्यवस्था को भी आईना दिखाने का काम कर रही है और लोगों का यह मानना है कि जब बच्चों को सही तरह से शिक्षा नहीं दी जाएगी तो परीक्षा में इस तरह की घटनाएं हमेशा सामने आती रहेंगी| लोगों का कहना है कि शिक्षा से न केवल डिग्री हासिल होती है बल्कि इससे हमारा जीवन भी अनुशासित होता है और यदि बच्चों में पढ़ाई का अभाव होगा तो उनके जीवन में यह दोनों ही चीजे खत्म होने लगेगीं |