मॉडलिंग से ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने अपने अभिनय कौशल के बदौलत लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है और वर्तमान समय में बिपाशा बसु किसी परिचय की मोहताज नहीं है| बिपाशा बसु ने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर सफलता का एक बड़ा मुकाम हासिल किया है और सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि बिपाशा बसु ने अपने बेहतरीन अदाकारी के बदौलत दुनिया भर में बेशुमार नाम कमाया है| बिपाशा बसु की काफी सारी फिल्में सुपर डुपर हिट साबित हुई है |
इन फिल्मों के बदौलत ही आज बिपाशा बसु हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री की बेहद लोकप्रिय अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैं| हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में अपना कदम जमाने के बाद बिपाशा बसु ने तमिल, तेलुगू, बंगाली, और इंग्लिश फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा है और अपार सफलता हासिल की है| हालांकि आज बिपाशा बसु जिस मुकाम पर पहुंची है उसके लिए उन्होंने काफी मेहनत और संघर्ष किया है और यही वजह है कि बिपाशा बसु लंबे समय से लोगों के दिलों पर और सिनेमा इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं|
अपने हुस्न और कातिलाना अदाओं से हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाले बिपाशा बसु इन दिनों अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत फेज यानी कि मदरहुड एंजॉय कर रही है और अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक लेकर ऐक्ट्रेस बिपाशा बसु अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपनी लाडली बेटी देवी के साथ ही व्यतीत करती हैं| बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने हाल ही में 5 महीने पहले अपनी जिंदगी में अपनी पहली संतान के रूप में एक बेटी का स्वागत किया था और इस कपल ने अपनी बेटी का नाम देवी रखा है|
वही माता-पिता बनने के बाद से ही बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर की जिंदगी इनकी बेटी के इर्द-गिर्द ही घूम रही है और वही मां बनने के बाद बिपाशा बसु की खुशियां तो मानो सातवें आसमान पर पहुंच गई है| आए दिन बिपाशा बसु अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती है और इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी बेटी देवी के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें बिपाशा बसु अपनी लाडली बेटी देवी को गोद में लेकर खुशी से झूमती हुई नजर आ रही हैं| सोशल मीडिया पर बिपाशा बसु ने जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया वैसे ही वायरल हो गया है और इस वीडियो में एक्ट्रेस की बेटी देवी भी अपने क्यूट अंदाज से हर किसी का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब हो रही हैं|
View this post on Instagram
बिपाशा बसु ने जो वीडियो शेयर किया है उस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस अपनी बेटी देवी को बेहद ही मजेदार अंदाज में डांस करवाती हुई नजर आ रही है और अपनी उंगलियों को शानदार तरीके से घुमाती हुई देखी जा सकती है| इस वीडियो में जहां बिपाशा बसु तीन कौर वाइट कलर की आउटफिट में बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत दिख रही है वहीं उनकी बेटी देवी और वाइट कलर की ड्रेस में बहुत ही ज्यादा क्यूट दिखाई दे रही है| इस वीडियो को शेयर करते हुए बिपाशा बसु ने कैप्शन में लिखा है कि “डांसिंग विद देवी, ये अब मेरा सबसे फेवरेट काम है।”