हमारे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से ही फिल्मो में विलेन के रोल को भी उतना ही लोकप्रियता मिली है जितना हीरो के रोल को मिलती है और वही हमारे फिल्म इंडस्ट्री में 80 और 90 के दशक में कई ऐसे कलाकार रहे है जिन्होंने फिल्मो में विलेन का दमदार किरदार निभाकर काफी ज्यादा पोपुलर हुए है और आज हम बात करने जा रहे है 80 के दशक के एक ऐसी ही मशहूर एक्टर की जो की बॉलीवुड फिल्मो में खलनायक के रोल के लिए जाने जाते है और ये एक्टर है बॉब क्रिस्टो जो की एक फोरेनर थे पर इन्होने बॉलीवुड की कई फिल्मो में विलेन का दमदार रोल निभाया है और काफी ज्यादा पोपुलर हुए है तो आइये जानते है क्रिस्टो के बारे में विस्तार से
बता दे बॉलीवुड एक्टर बॉब क्रिस्टो का जन्म साल 1938 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हुआ था और इनका असली नाम राबर्ट जान क्रिस्टो है और इनके पिता इन्हें साल 1943 में जर्मनी लेकर चले गये थे ताकि राबर्ट जान क्रिस्टो अपनी दादी और बुआ के साथ रह सके और वही राबर्ट जान क्रिस्टो जब जर्मनी में अपनी पढाई कर रहे थे तभी से उन्होंने थिएटर में काम करना भी शुरू कर दिया था और वही थिएटर में काम करने के दौरान ही इनकी मुलाकात हेल्गा से हुई और दोनों को के दुसरे से प्यार हो गया और दोनों ने शादी रचा ली थी और इस कपल के तीन बच्चे भी है | वही बॉब क्रिस्टो की पत्नी हेल्गा की एक हादसे में जान चली गयी थी और िफ़र इन्होने दूसरी शादी नरगिस क्रिस्टो के साथ रचाई थी |
बता दे बॉब क्रिस्टो ने बॉलीवुड में “मिस्टर इंडिया”, “गुमराह” “नमक हलाल” “रूप की रानी चोरों का राजा” “हादसा” और “कालिया” जैसी कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है और फ़िल्मी इंडस्ट्री में इन्होने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और वही बॉब क्रिस्टो ने बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मो में विदेशी डॉन या स्मगलर का किरदार निभाया था |बता दे बॉब क्रिस्टो के बारे में ऐसा कहा जाता है की वो बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बॉबी की खूबसूरती पे इस कदर फ़िदा था की वो विदेश में अपनी इंजीनियरिंग की अच्छी खासी नौकरी छोड़कर भारत केवल बॉबी के लिए आये थे |
बता दे बॉब क्रिस्टो का बॉलीवुड में आने के पीछे के बड़ी ही दिलचस्प कहानी है और जब पहली बार बॉब क्रिस्टो ने एक टाइम मैगजीन के कवर पेज पर बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बॉबी की तस्वीरे देखे तब वो उन्हें देखते ही उनपर फ़िदा हो गये थे और उन्होंने ये फैसला किया की पव परवीन बॉबी से मिलेंगे और उनसे मिलने के लिए ही बॉब क्रिस्टो भारत आये थे और पहली बार बॉब क्रिस्टो की मुलाकात परवीन बॉबी से उनके के फिल्म के सेट पर हुई थी |
बता दे वो उनसे जब पहली बार मिले तब उन्होंने परवीन से पूछा था की ,, “आप तो परवीन बॉबी नहीं हैं” और फिर उन्होंने उस मैगजीन का कवर दिखाकर परवीन से कहा की ,” यही लड़की परवीन है ना “ और बॉब की ये बात सुनकर परवीन बॉबी जोर से हंस पड़ी और वो बोली की मैं शूटिंग के अलावा कही भी मेकअप नहीं करती और हाँ मैं ही परवीन बॉबी हूँ और फिर दोनों अच्छे दोस्त बन गये थे और फिर बॉब ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाया और वो काफी सफल भी हुए थे |बता दे बॉब ने अपने फ़िल्मी करियर में करीब 200 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया है और 20 मार्च 2011 को 72 साल की उम्र में बॉब हमेशा के लिए ईस दुनिया को अलविदा कह गये |