हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे मौजूद हैं, जो असल जिंदगी में एक ही परिवारों से ताल्लुक रखते हैं और यह सितारे एक दूसरे के साथ भाइयों और बहनों का रिश्ता शेयर करते हैं| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको कुछ ऐसे ही मशहूर बॉलीवुड सेलिब्रिटी से मिलाने जा रहे हैं, जो असल जिंदगी में एक दूसरे के भाई लगते हैं|

लेकिन, अगर इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के भाइयों की बात करें तो, अपने भाइयों के मुकाबले इन्होंने हिंदी फिल्म जगत में उतनी अधिक सफलता या फिर लोकप्रियता हासिल नहीं की है, और इसके अलावा संपत्ति के मामले में भी इनके भाई इन से काफी आगे निकल चुके हैं…

सनी देओल-बॉबी देओल

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र के बेटो सनी देओल और बॉबी देओल का है, जिनमे सनी देओल न केवल फ़िल्मी करियर और लोकप्रियता के मामले में बॉबी देओल से आगे हैं, बल्कि वो राजनीती की दुनिया में भी अपनी अहम पहचान बना चुके है|

अनिल कपूर-संजय कपूर

बॉलीवुड के बेहद मशहूर और जाने माने अभिनेताओं में शामिल अभिनेता अनिल कपूर के छोटे भाई का नाम संजय कपूर है, जो एक्टिंग की दुनिया से दूर होते हुए भी अक्सर खबरों और सुर्ख़ियों में बने रहते हैं| हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें, संजय कपूर का फिल्मी कैरियर उतना अच्छा नहीं रह पाया|

आमिर खान- फैजल खान

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से हिंदी फिल्म जगत में अपनी पहचान रखने वाले शानदार बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के असल जिंदगी में एक भाई भी हैं, जिनका नाम फैजल खान है| फैजल की बात करें तो, उन्होंने भी एक्टिंग की दुनिया में अपना हाथ आजमाया था, पर बॉलीवुड में वह सफल नहीं हो पाए|

अनुपम खेर- राजू खेर

हिंदी फिल्म जगत के कुछ बेहद मशहूर और सफल अभिनेताओं में शामिल एक्टर अनुपम खेर के भाई का नाम राजू खेर है| अनुपम खेर की बात करें तो, एक तरफ जहां वह हिंदी फिल्म जगत में काम करते हुए गजब की दौलत और शोहरत हासिल कर चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके भाई राजू लोकप्रियता और संपत्ति दोनों ही मामले में उनसे पीछे रह गए हैं| हालाँकि, काफी अधिक उम्र के बाद भी ये दोनों काफी करीबी रिश्ते साझा करते हैं|

सलमान खान – सोहेल खान- अरबाज़ खान

इस लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान का है, जिनके दो अन्य भाई भी हैं| सलमान खान के दोनों भाइयों का नाम सोहेल खान और अरबाज खान है, जिनमें सलमान खान न केवल लोकप्रियता के मामले में सबसे आगे हैं, बल्कि कुल संपत्ति के मामले में भी सलमान खान से कई गुना ज्यादा आगे निकल चुके हैं|

अजय देवगन- अनिल देवगन

अपने बेहतरीन एक्शन परफॉर्मेंस और डायलॉग डिलीवरी के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक तगड़ी पहचान बनाने वाले मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के भाई का नाम अनिल देवगन है, जो हिंदी फिल्म जगत में एक अभिनेता नहीं बल्कि फिल्ममेंकर के रूप में अपनी पहचान रखते थे| अनिल देवगन की बात करें तो, बीते साल 2020 में वह हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए|

By Akash