आज फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले ऐसे कई सितारों के नाम हमारे बीच मौजूद हैं, जिन्होंने अपने बच्चों की शादियाँ अपनी तरह ही फिल्मी दुनिया के मशहूर और जाने-माने सितारों के साथ की है| लेकिन, वहीं दूसरी तरफ हमारे पास कुछ ऐसे भी सितारों के नाम मौजूद हैं, जो असल जिंदगी में एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे और ऐसे मैं अपने बच्चों की शादी के साथ यह सितारे अपने बच्चों की दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलना चाहते थे| पर, कुछ कारणों की वजह से इन सितारों के बच्चों की शादियाँ उन परिवारों में नही हो पायी|

ऐसे में आज के अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको कुछ ऐसे ही अभिनेता और अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलना चाहते थे…

राजेंद्र कुमार-राज कपूर

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में शामिल रहे राजेंद्र कुमार और राज कपूर एक जमाने में अपनी दोस्ती के लिए भी मशहूर थे, और ऐसे में यह दोनों सितारे अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलना चाहते थे| ऐसे में अभिनेता राजेंद्र कुमार ने अपने बेटे कुमार गौरव का रिश्ता राज कपूर की बेटी रीमा कपूर के साथ तय कर दिया था| लेकिन, उनके बेटे कुमार गौरव तो विजेता पंडित को चाहते थे और ऐसे में रीमा कपूर के साथ उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया|

सुरेश ओबरॉय-हेमा मालिनी

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के साथ एक समय में अभिनेता सुरेश ओबेरॉय की काफी अच्छी दोस्ती थी| ऐसे में हेमा मालिनी ने अपनी बेटी ईशा की शादी के लिए अभिनेता सुरेश ओबरॉय के बेटे विवेक ओबरॉय को चुना था| लेकिन, उनकी बेटी ईशा देओल पहले से ही भरत तख्तानी को चाहती थी, और इसी वजह से उनकी शादी विवेक ओबरॉय के साथ नहीं हो पाई|

अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी

बीते 90 के दशक में हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री हेमा मालिनी की जोड़ी ऑनस्क्रीन दर्शकों की कुछ पसंदीदा जोड़ियों में शामिल थी| इसके अलावा हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन भी अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलना चाहते थे, इसके लिए हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा की शादी उनके बेटे अभिषेक बच्चन के साथ करना चाहती थी| लेकिन, ईशा और अभिषेक दोनों ने इस रिश्ते के लिए मना कर दिया|

अमिताभ बच्चन-रणधीर कपूर

बीते 90 के दशक में अभिनेता अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता में शामिल हुआ करते थे, और ऐसे में यह दोनों भी अपने परिवारों की दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलना चाहते थे| इसी सिलसिले में अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की शादी होनी थी, और इन दोनों का रिश्ता तो सगाई तक पहुंच चुका था| लेकिन, कुछ कारणों की वजह से अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की शादी नहीं हो पाई|

विनोद खन्ना- रणधीर कपूर

बीते 90 के दशक के टॉप अभिनेताओं में शामिल रहे एक्टर विनोद खन्ना अपने जमाने के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर के साथ रिश्तेदारी बनाना चाहते थे, और इसके लिए वह अपने बेटे अक्षय खन्ना की शादी रणबीर कपूर की बेटी करिश्मा कपूर के साथ करना चाहते थे| पर, वहीं दूसरी तरफ करिश्मा कपूर की मां अपनी बेटी की शादी कैरियर के पीक नहीं करना चाहती थी, जिस वजह से यह रिश्ता नहीं हो पाया|

By Anisha