बॉलीवुड सितारे हमेशा से ही अपनी दौलत और शोहरत के लिए जाने गये है और फिल्मों से ये सितारे जो मोटी रकम कमाते है उससे ये बेहद शानदार और लग्जरीयस लाइफस्टाइल एन्जॉय करते हैं| पर हम आपको बता दें के कुछ ऐसे भी सितारे हमारे बीच मौजूद है जो एक्टिंग में जितने कामयाब नही हो सके उससे कही अधिक ये बिजनेस फील्ड में कामयाब हो चुके है और वहीँ से ये लाखों करोड़ो की कमाई करते है| तो चलिए हम एक एक करके आपको इन सितारों और इनके बिजनेस से आपको रूबरू कराते हैं …

अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन नें भी एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाया था पर उन्हें अधिक कामयाबी नही मिल स्की| हालाँकि बिजनेस फील्ड में अभिषेक काफी आगे निकल चुके हैं और इन्होने कई बड़े इन्वेस्टमेंट्स भी कर रखे हैं| प्रो कबड्डी लीक में अभिषेक ‘जयपुर पिंक पैंथर्स’ और फुटबॉल में ‘चेन्नईयिन एफसी’ के मालिक हैं| साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों अभिषेक वेब सीरीज करते भी नजर आ रहे हैं जिनका प्रोडक्शन भी इन्होने ही किया है|

मलाईका अरोड़ा

हालाँकि आज मलाइका अरोड़ा एक लम्बे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री से दूर है पर अगर बात करें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की तो एक्ट्रेस यहाँ काफी एक्टिव रहती है और यहाँ से अपने फैन्स से भी जुडी रहती हैं| बात करें अगर इनकी इनकम की तो अभी हाल ही में हुए रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ से इन्होने काफी पैसे कमाए थे| इसके साथ ही मलाईका अरोड़ा दो अन्य सेलेब्रिटीज सुजैन खान और बिपाशा बसु संग ‘द लेबल लाइफ नामक ई-कॉमर्स’ वेबसाइट पर भी काफी ध्यान दे रही है जो के एक क्लोदिंग लाइन है।

प्रीती जिंटा

90 के दशक की बेहद खूबसूरत और इंडस्ट्री में डिम्पल गर्ल के नाम से जनि जाने वाली एक्ट्रेस प्रिती जिंटा भी अब फिल्म जगत से दूर हो चुकी है| गलंकी प्रीती जिंटा भी अब बिजनेस फील्ड में काफी आगे निकल चुकी है और अब एक सफल एक्ट्रेस के साथ साथ अगर हम इन्हें एक सफल एक्ट्रेस भी कहें तो शायद यह गलत नही होगा| प्रीती जिंटा एक तरफ जहां आईपीएल की टीम ‘किंग इलेवन पंजाब’ के को-ओनर हैं वहीँ दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की 2017 में हुई टी 20 ग्लोबल लीग की स्टेलिनबोश किंग्स फ्रैंचाइज़ी भी खरीदी थी|

अर्जुन रामपाल

आखिरी बार साल 2017 में फिल्म डैडी में नजर आये अभिनेता अर्जुन रामपाल को इस फिल्म के बाद ऑफ कैमरा ही देखा गया है| हालाँकि अगर आज की कहे तो अर्जुन रामपाल दिल्ली के नाइट क्लब LAP के मालिक हैं। साथ ही अर्जुन रामपाल नें कई सारे स्टॉक्स में भी इन्वेस्टमेंट की हुई है|

ट्विंकल खन्ना

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बाटी और अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना बीते वक्त की एक्ट्रेस रह चुकी है और वर्तमान में ट्विंकल एक सफल राइटर भी है| ट्विंकल के आर्टिकल्स की बात करें तो इनके आर्टिकल्स कई बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया में नजर आ चुके है| साथ ही ट्विंकल एक इंटीरियर डिज़ाइनर भी है और हाल ही में एक डिजिटल कम्पनी ट्वीक इंडिया की भी ट्विंकल नें शुरुआत की है|

By Anisha