हर किसी के जीवन में उसके लिए उसके बचपन के दिन, जिंदगी के सबसे प्यारे दिन होते हैं जब सिर पर ना तो जिम्मेदारियों का बोझ होता है और ना ही किसी भी चीज की कोई फिक्र होती है| पर बीते वक्त के साथ जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे वैसे जिंदगी के वो सदाबहार दिन धीरे-धीरे खत्म होने लगते हैं और फिर इंसान अपने काम और जिम्मेदारियों के बीच ही रह जाता है| ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ आम लोगों की जिंदगी में होता है बल्कि ऐसी ही जिंदगी लगभग हर एक इंसान की होती है|

लेकिन अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने अपने बचपन के दिनों में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और काफी कम उम्र में ही इन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था| तो चलिए हम एक एक करके आपको मिलाते हैं इन मशहूर सितारों से …

श्रीदेवी

बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी ने साल 1967 में आई तमिल फिल्म कंधन में सबसे पहली बार नजर आई थी| उन दिनों श्रीदेवी की उम्र महज 4 साल थी और उन्होंने फिल्म में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था| इस दौरान श्रीदेवी बेहद क्यूट और प्यारी दिखती थीं जिस वजह से उनके अभिनय की दर्शकों के बीच खूब सराहना हुई थी|

रेखा

बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेस रेखा ने सिर्फ 1 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और उन्हें सबसे पहली बार तेलुगु फिल्म में देखा गया था| इस फिल्म का नाम इत्तु गुट्टू था| और इसके बाद उन्हें साल 1966 की फिल्म रंगूली रत्लम मैं देखा गया था|

ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन भी इस लिस्ट में शामिल है जिन्होंने कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया है| इनमें आशा, आप के दीवाने और भगवान दादा जैसी कई फिल्में शामिल हैं जिनमे सबसे पहली बार इन्हें साल 2000 में फिल्म आशा में देखा गया था और अभिनेता की उम्र उन दिनों सिर्फ 6 थी|

कमल हासन

अभिनेता होने के साथ-साथ एक मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर के रूप में अपनी पहचान रखने वाले कमल हसन ने महज 4 साल की उम्र में कलाथूर कनम्मा फिल्म के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था| और इसके लिए उन्हें छोटी सी उम्र में राष्ट्रपति द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया गया था|

उर्मिला मातोंडकर

साल 1980 में आई मराठी फिल्म जाकूल में बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला मतोंडकर ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था| इन्होंने अपने बचपन के दिनों में ही कलयुग, मासूम, सुर संगम और डकैत जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया था|

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट को साल 1999 में आई फिल्म संघर्ष में सबसे पहली बार चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में देखा गया था जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री प्रीति जिंटा लीड रोल्स में नजर आए थे| इस फिल्म में आलिया भट्ट के किरदार को दर्शकों का काफी प्यार मिला था और उनकी मासूमियत और क्यूटनेस की भी जमकर चर्चाएं हुई थी|

By Anisha