अक्सर जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से जुड़े सितारों की बात आती है तो हमारे सामने हमेशा ही एक बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस सी छवि उभर कर आती है| लेकिन, अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको अभिनय की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले कुछ ऐसे सितारों से मिलाने जा रहे हैं, जो आज अपनी मर्जी या फिर शौक से खेती बाड़ी का काम करते हैं और इसके साथ-साथ वह इसमें काफी दिलचस्पी भी रखते हैं…

आशीष शर्मा

टीवी पर प्रसारित हुए बेहद पॉपुलर सीरियल सिया के राम में नजर आए अभिनेता आशीष शर्मा अब एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया को पूरी तरह अलविदा कह कर राजस्थान स्थित अपने गांव में रहने लगे हैं, जहां पर वह खेतीबाड़ी करते हुए अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं| हालांकि, आज अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और सोशल मीडिया के जरिए ही अभिनेता अपने फैंस को काफी अपडेटेड रखते हुए भी नजर आते हैं|

अनस रशीद

इस लिस्ट में शामिल अगला नाम टीवी पर प्रसारित हुए लोकप्रिय धारावाहिक दीया और बाती हम के अभिनेता अनस राशिद का है, जो पर्दे पर सूरज राठी के किरदार को निभाते नजर आए थे| वही अगर आज की कहे तो, अभिनेता अब अभिनय जगत से पूरी तरह दूर होकर अपने होम टाउन पंजाब में रहने लगे हैं, जहां पर वो फार्मिंग करते हुए अपनी जिंदगी को अपने मुताबिक जी रहे हैं|

सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिनके गुजर जाने के बाद उनके पिता केके सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके बेटे एक समय में काफी तनाव ग्रस्त हो गए थे और उस दौरान वह एक्टिंग को छोड़कर ऑर्गेनिक फार्मिंग करने की सोच रहे थे| इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत ने यह सपना भी देखा था कि देशभर में वह तकरीबन एक लाख पेड़ लगाएंगे|

राजेश कुमार

टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राजेश कुमार भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने के बाद अपने ही फ्रेंड और इंडस्ट्री के एक अभिनेता क्रांति प्रकाश झा के साथ मिलकर खेती बाड़ी का काम शुरू किया था, और आज अभिनेता अपने इसी काम में लगे हुए हैं|

धर्मेंद्र

हमारे बॉलीवुड के लीजेंडरी अभिनेता धर्मेंद्र इस लिस्ट में अगले नंबर पर है, जो बीते काफी समय पहले ही अभिनय की दुनिया से दूर हो चुके हैं और आज अभिनेता अधिकतर वक्त अपने फार्म हाउस पर ही गुजारते हैं और वहां पर फार्मिंग करते हुए खुद को व्यस्त रखते हैं| हालांकि, सोशल मीडिया पर आज भी धर्मेंद्र काफी सक्रिय हैं और खेती-बाड़ी करते हुए अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोस को अभिनेता साझा करते हुए नजर आते है|

जूही चावला

बीते 90 के दशक की बेहद मशहूर और जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल एक्ट्रेस जूही चावला भी बीते काफी समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर है, पर अगर असल जिंदगी की बात करें तो. जूही चावला अपने फार्म हाउस पर ऑर्गेनिक फार्मिंग का काम करवाती हैं| वह खुद भी खेती-बाड़ी के काम में काफी इंटरेस्टेड रहती हैं|

राखी

अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल रहीं एक्ट्रेस रेखा भी आज अभिनय की दुनिया से दूर है और वर्तमान समय में रेखा मुंबई से दूर अपने फार्म हाउस पर खुद के शौक से खेती बाड़ी का काम करती हैं| इसके अलावा एक्ट्रेस ग्रामीण बच्चों को मुफ्त शिक्षा भी देने का काम करती हैं|

By Akash