हमारे फिल्म जगत से कई बायोपिक्स निकली है जो के खेल जगत से लेकर राजनीती और फिल्म जगत के सितारों के जीवन पर बनी है| और आज की हमारी यह पोस्ट बॉलीवुड की इन्ही बायोपिक्स पर है जिसमे हम आपको इन बायोपिक्स के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं
और साथ ही यह भी बताने जा रहे है के इन फिल्मों के स्टोरी राइट्स को कितने रुपयों में खरीदा गया था| तो चलिए हम एक एक करके आपको इन बायोपिक्स के बारे में बताते हैं…
सबसे पहली बायोपिक है ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ जो के भारतीय क्रिकेट टीम के उम्दा खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बनी है| इस फिल्म में धोनी के किरदार को किसी और ने नही बल्कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था|इस बायोपिक को गजब की सफलता हासिल हुई थी| वहीँ रिपोर्ट्स में सामने आया था के धोनी नें इसके लिए तकरीबन 45 करोड़ रुपए लिए थे|
फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह पर बनी बायोपिक ‘भाग मिल्खा भाग’ में अभिनेता फरहान अख्तर लीद रोल में देखे गये थे| बता दें के मिल्खा सिंह नें अपने एक इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र किया था के प्रोड्यूसर नें प्रोसाहं के लिए उस वक्त 1 रुपए टोकन मनी के रुप में पे करने का निर्णय लिया था| यह फिल्म खासतौर पर देश के युवा वर्ग के लिए एक प्रेरणा स्तोत्र बनी थी
तकरीबन 2 हजार करोड़ की कमाई करने वाली आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ महावीर फोगाट की ज़िन्दगी पर बनी बायोपिक थी जिसमे उन्होंने गजब की एक्टिंग की थी| बता दें के यह फिल्म तो सफल हुई ही थी साथ ही इस फिल्म की स्टोरी लाइन से लेकर गाने तक सभी दर्शकों को काफी अधिक पसं आये थे|रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के लिए उन्हें लगभग 80 लाख रुपये दिए गए थे|
बॉलीवुड की कुछ सबसे सफल बायोपिक्स में शामिल संजू किसी और पर नही बल्कि संजय दत्त की लाइफ पर भी फिल्म है| और अपनी जिंदगी को बड़े पर्दे पर दर्शाये जाने के लिए संजय दत्त नें 9से 10 करोड़ रुपये लिए थे| साथ ही फिल्म से आये प्रोफिट्स पर भी संजय नें अपना एक हिस्सा लिया था| वहीँ अगर बात करें इस फिल्म की तो इसमें इनके किरदार को रणवीर कपूर नें बड़ी ही ख़ूबसूरती से प्ले किया था|
बॉलीवुड की एक और बायोपिक जो के काफी अधिक खबरों और सुर्ख़ियों में देखने को मिली थी वह थी ‘छपाक’ जो के एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी थी| और खबरों के अनुसार इस फिल्म के राइट्स के लिए लगभग 13 लाख रुपये दिए गये थे| इसमें लक्ष्मी के लीड रोल को दीपिका पादुकोण नें प्ले किया था|