अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बीते वक्त के कुछ ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने बड़े होने के बाद फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली| हालांकि अगर बात करें इनकी एक्टिंग की दुनिया में एंट्री की तो एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में इन्होंने दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की थी…

मास्टर रवि

कई फिल्मों में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बचपन के किरदारों को निभा चुके चाइल्ड आर्टिस्ट मास्टर रवि ने इंडस्ट्री में एक वक्त गजब की लोकप्रियता हासिल कर ली थी| देश प्रेमी, कुली और शक्ति जैसी कामयाब फिल्मों में नजर आ चुके मास्टर रवि कि कहे तो आज यह शेफ बन चुके हैं| और इसके साथ साथ एक मल्टीनैशनल कंपनी के एडमिन डिपार्टमेंट में हेड के रूप में भी यह कार्यरत हैं|

फहीम अजानी

बावर्ची, अभिमान, दाग किताब, शतरंज, खुद्दार और साजन चले ससुराल ऐसी कई शानदार फिल्मों में बताओ चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए फहीम अजानी आज बीते लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं| फहीमा जाने की कहे तो इन्हें राजू श्रेष्ठ के नाम से भी जाना जाता है इंडस्ट्री में अपनी इसी नाम से यह काफी अधिक पॉपुलर भी हुए हैं|.

तनवी हेगड़े

तनवी हेगडे कोई और नहीं बल्कि बीते वक्त के फेमस धारावाहिक सोनपरी मैं नजर आई बाल कलाकार थी| तन्वी की कहे तो शो में इन्हें फ्रूटी का किरदार निभाते देखा गया था और अपने इस किरदार से इन्होंने ना केवल गजब की दौलत और शोहरत हासिल की थी बल्कि अपने इस किरदार से है लाखों दर्शकों के दिलों में उतर गई थी|

मयूर राज वर्मा

चाइल्ड आर्टिस्ट मयूर राज वर्मा को कई सारी फिल्मों में अमिताभ बच्चन के बचपन के किरदार में देखा जा चुका है| और अपने शानदार अभिनय के दम पर एक वक्त इन्होंने दर्शकों के बीच यंग अमिताभ बच्चन का नाम भी हासिल कर लिया था| लेकिन अगर अब की कहे तो एक लंबे वक्त से मयूर राज वर्मा एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं और खबरों की माने तो इन दिनों बिजनेस फील्ड में वो मन लगाए हुए हैं|

शाहिंदा बेग

शाहिदा बैग कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर एमएम बेग की बेटी हैं जिन्होंने 80 के दशक में बेबी गुड्डू के नाम से गजब की लोकप्रियता हासिल की थी| चाइना बैक की कहे तो इन्हें औलाद, मुलजिम, नगीना और घर घर की कहानी जैसी कई बड़ी और सुपरहिट फिल्मों में देखा गया था| हालांकि आज यह दुबई में रहकर एमआईरेट एयरलाइंस मैं काम कर अपनी जिंदगी जी रही हैं|

सत्यजीत पुरी

बेहद फेमस हुई फिल्म हरे कृष्णा हरे रामा में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता देवानंद के बचपन के किरदार को निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट थे सत्यजीत पुरी जिन्होंने लाखों की संख्या में दर्शकों को अपने अभिनय से दीवाना बना लिया था| लेकिन बड़े होने के साथ-साथ मुख्य किरदारों में है वह जगह नहीं आती हो सकी जिस वजह से अभिनय के क्षेत्र को छोड़कर इन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख दिया|

विशाल देसाई

मास्टर बिट्टू के किरदार से काफी मशहूर हुए चाइल्ड आर्टिस्ट विशाल देसाई ने चुपके चुपके, दो और दो पांच, द बर्निंग ट्रेन हर याराना जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया| लेकिन अगर आपकी कहे तो बीटेक लंबे वक्त से विशाल देसाईएक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाये हुए हैं|

By Anisha