किसी भी फिल्म की सफलता में जितना बड़ा हाथ उस फिल्म में नजर आए अभिनेताओं-अभिनेत्रियों या फिर अन्य कलाकारों का होता है, उतना ही उस फिल्म के निर्माता और निर्देशक का भी होता है| जो भले ही पर्दे पर तो नजर नहीं आते हैं, पर फिल्म को बनाने में उनका बेहद अहम योगदान रहता है|

ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले कुछ ऐसे ही बेहद मशहूर और जाने-माने फिल्म डायरेक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर ना केवल एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में देते हुए गजब की शोहरत हासिल की है, बल्कि इसके साथ-साथ बेशुमार पैसे भी कमाए हैं|


करण जौहर

इस लिस्ट में करण जौहर का नाम सबसे पहले देखकर आपको शायद ही हैरानी हुई होगी, जिन्होंने एक सफल निर्माता और निर्देशक के रूप में अपनी काबिलियत को बखूबी साबित किया है| करण जौहर की बात करें तो आज वह खुद अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी हैंडल करते हैं, जिसका नाम धर्मा प्रोडक्शन है आज उनकी नेटवर्थ तकरीबन 1450 करोड़ के करीब बताई जाती है|

एस एस राजामौली

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप डायरेक्टर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आने वाले एसएस राजामौली का नाम इस लिस्ट में अगले नंबर पर है, जिनकी फिल्म RRR अभी हाल ही में रिलीज हुई थी, जिसके बारे में तो शायद ही बात करने की जरूरत है| खबरों की माने तो ऐसा बताया जाता है कि एसएस राजामौली की नेटवर्थ तकरीबन 110 करोड रुपयों के करीब है|

राजकुमार हिरानी

लगे रहो मुन्ना भाई, संजू और 3 इडियट्स जैसी बेहतरीन और एवरग्रीन फिल्मों के निर्देशक राजकुमार हीरानी इस लिस्ट में अगले नंबर पर है, जिन्होंने एक निर्देशक के रूप में हिंदी सिनेमा को कई एक से बढ़कर एक हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं| अगर आज की कहे तो, राजकुमार हीरानी की नेटवर्क तकरीबन 1000 करोड़ के करीब बताई जाती है|

संजय लीला भंसाली

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के टॉप डायरेक्टर्स में शामिल संजय लीला भंसाली आज अपनी आईकॉनिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जिनके कैरियर में बाजीराव मस्तानी, रामलीला और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी दमदार और बेहतरीन फिल्में शामिल है, जो हमेशा समाज के लिए एक संदेश के साथ आती हैं| अगर आपकी कहे तो संजय लीला भंसाली की नेट वर्थ तकरीबन 500 करोड़ बताई जाती है|

फ़रहान अख़्तर

बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्टर फरहान अख्तर आज एक फिल्म डायरेक्टर प्रोड्यूसर के रूप में भी अपनी पहचान रखते हैं, जिनके कैरियर में भाग मिल्खा भाग और रॉक ऑन जैसी सक्सेसफुल फिल्में शामिल है| फरहान अख्तर की नेटवर्थ तकरीबन 148 करोड़ बताई जाती है और एक फिल्म के लिए आज वह तकरीबन 4 से 5 करोड़ चार्ज करते हैं|

कबीर खान

बजरंगी भाईजान, फैंटम और एक था टाइगर जैसी एक से बढ़कर एक दमदार और बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके कबीर खान आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर्स की सूची में शामिल है, जिन्हें खास तौर पर अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के लिए जाना जाता है| मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आज कबीर खान तकरीबन 300 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं|

By Akash