इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बनी फिल्मों का चलन काफी अधिक देखने को मिल रहा है, और इसी के साथ साथ इन फिल्मों की डबिंग आर्टिस्ट भी इन दिनों दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको देश की कुछ ऐसे ही बेहद मशहूर और नामी डबिंग आर्टिस्ट से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने दमदार आवाज से फिल्मों में एक अलग ही जान डाल दी…

संकेत म्हात्रे

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम संकेत महात्रे का है, जो कि हमारे देश के सबसे मशहूर और जाने-माने डबिंग आर्टिस्ट हैं| संकेत महात्रे की बात करें तो, इन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार अभिनेताओं जैसे अल्लू अर्जुन, महेश बाबू और जूनियर एनटीआर की फिल्मों की हिंदी डबिंग की है| इनके अलावा यश और थलापति विजय जैसे अभिनेताओं की कुछ फिल्मों की भी हिंदी डबिंग संकेत महात्रे द्वारा ही की गई है|

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों के साथ-साथ संकेत महात्रे हॉलीवुड फिल्मों की डबिंग करते हैं, और इसके साथ साथ कुछ एनिमेटेड फिल्मों में भी संकेत अपनी आवाज दे चुके हैं|

सचिन गोले

इस लिस्ट में अगला नाम सचिन गोले का है, जिन्होंने कन्नड़ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में अपनी आवाज दी है| और इसी वजह से इन दिनों सचिन गोले खूब खबरों और सुर्खियों में छाए हुए हैं| सचिन गोले की बात करें तो, फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में इन्होंने रॉकी भाई के किरदार की हिंदी डबिंग की है, जिसे कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता यश द्वारा निभाया गया था और यही इस फिल्म का लीड रोल था| इसके अलावा सचिन गोले कई अन्य फिल्मों में भी अपनी आवाज दे चुके हैं|

विनोद कुलकर्णी

विनोद कुलकर्णी भी एक बेहद मशहूर डबिंग और वॉइस ओवर आर्टिस्ट है, जिन्होंने अपनी दमदार आवाज से कई सफल और शानदार साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों में अपनी आवाज दी है| विनोद कुलकर्णी की बात करें तो, खासतौर पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर कॉमेडियन ब्रह्मानंदम पर खास तौर पर इनकी आवाज काफी अधिक सूट करती है| अगर आज की कहे तो, विनोद कुलकर्णी की उम्र पूरे 56 साल हो चुकी है|

शरद केलकर

इस लिस्ट में अगला नाम भी बेहद नामी और प्रतिष्ठित आर्टिस्ट शरद केलकर का है, जिन्होंने डबिंग और वौइस ओवर की दुनिया में खुद की एक अलग ही पहचान बनाई है| शरद केलकर की बात करें तो, इन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली में नजर आए लीड एक्टर प्रभास के डायलॉग ने अपनी आवाज दी थी| प्रभास के राजा वाले लुक में इन्होंने अपनी आवाज से एक अलग ही जान डाल दी थी|

श्रेयस तलपड़े

डबिंग आर्टिस्ट्स की बात हो और इस लिस्ट में श्रेयस तलपडे का नाम न आये, ऐसा भला कैसे हो सकता है| श्रेयस तलपडे की बात करें तो, अभी बीते कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई अभिनेता अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा: द राइज में इन्होंने लीड एक्टर अल्लू अर्जुन के किरदार की हिंदी डबिंग की थी, और श्रेयस तलपडे द्वारा बोले गए इस फिल्म के डायलॉग्स को न केवल लड़कों द्वारा खूब पसंद किया गया था, बल्कि इसके साथ साथ ये डायलॉग काफी तेजी से वायरल भी हुए थे|

By Akash