हिंदी फिल्म जगत के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले बेर मशहूर और जाने-माने अभिनेता राजेश खन्ना आज भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं है, पर आज भी उन्हें फिल्मी दुनिया में अपने बेहद अहम और अविस्मरणीय योगदान के लिए याद किया जाता है| राजेश खन्ना की बात करें तो, 29 दिसंबर, 1942 को किसका जन्म हुआ था और 18 जुलाई. 2022 की तारीख को वह हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए थे|

राजेश खन्ना का नाम फिल्मी दुनिया के कुछ ऐसे सितारों में शामिल रहा है, जिन्हें ना केवल फैंस उनकी फिल्मों और उनकी बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत पसंद किया करते थे, बल्कि इसके साथ-साथ राजेश खन्ना के फैंस तो उनकी एक झलक के लिए मरते थे| उस जमाने में राजेश खन्ना की इस कदर दीवानगी थी की लोग उनके डिजाइन के कुर्ते सिलवाते थे, और कई लोगों ने तो अपने बच्चों के नाम भी राजेश रखे थे|

अपने करोड़ों फैंस के बीच काका के नाम से अपनी पहचान रखने वाले राजेश खन्ना से जुड़िए ये बात कम ही लोगों को पता है कि उनका असली नाम राजेश नहीं बल्कि जतिन था और अपने बचपन के दिनों से ही वह अभिनेता बनने का सपना देखते थे| लेकिन, घर के लोग उनके इस सपने के विपरीत थे, जिस वजह से उन्हें कई मुश्किलों का सामना करते हुए अपने सपने को पूरा करना पड़ा|

अपने कैरियर की बात करें तो राजेश खन्ना ने सबसे पहली बार साल 1966 में फिल्म आखरी खत में नजर आते हुए अपने कैरियर की शुरुआत की थी, और इसके बाद जब राजेश खन्ना फिल्म आराधना में नजर आए तब उन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता हासिल हुई और इसके बाद उन्होंने दोबारा कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा| इसके बाद राजेश खन्ना कटी पतंग, हाथी मेरे साथी, आन मिलो सजना, आनंद, आपकी कसम और सच्चा झूठा जैसी कई एक से बढ़कर एक शानदार और बेहतरीन फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड के एवरग्रीन अभिनेताओं में शामिल हो गये|

अपने जमाने में राजेश खन्ना की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई थी कि फैन्स उन्हें खून से खत लिखते थे| और अगर उनकी फीमेल फैंस की बात करें तो, ऐसा बताया जाता है कि कई लड़कियां तो उनकी इतनी दीवानी थी कि उनकी तस्वीरों से शादी कर लेती थी और उनकी तस्वीरों को अपने तकिए के नीचे रख कर सोती थी|

इसके अलावा लडकियाँ उनकी गाड़ी की धूल से लड़कियां मांग भरती थी, और कई बार जब राजेश खन्ना की गाड़ियां फैंस के बीच से हो जाती थी, तो उनकी कार पर की लड़कियां किस करने लगती थी, और इस वजह से उनकी पूरी गाड़ी से लिपस्टिक से गुलाबी और लाल रंग में रंग जाती थी|

फिल्मी दुनिया में सफलता और लोकप्रियता हासिल करने के बाद राजेश खन्ना ने राजनीति की दुनिया में भी कदम रखा था, और प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कहने पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था, जिसमें उनकी जीत तो पहले से ही तय थी| अपने राजनैतिक कैरियर में राजेश खन्ना ने लालकृष्ण आडवाणी और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे बेहद नामी और दिग्गज राजनेताओं को चुनाव में कड़ी टक्कर दी थी|

By Akash