गुज़रे वक्त की बात करें तो हमारे बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हमारे बीच रहे हैं जिन्होंने अपने अनोखे और दमदार एक्टिंग के अंदाज़ से लाखों दिलों पर राज किया है| बता दें के हमारी आज की यह पोस्ट एक ऐसे ही मशहूर बॉलीवुड अभिनेता से जुडी हुई है जिन्हें अपने वक्त में फिल्म जगत में ‘लॉयन’ के नाम से जाना जाता था| इन्हें आमूमन दिलमों में विलेन का किरदार निभाते देखा जाता था| ये कोई और नही बल्कि अभिनेता अजीत थे जिन्होंने अपने दमदार एक्टिंग के दम पर गजब की लोकप्रियता हासिल की थी|
27 जनवरी, 1922 को हैदराबाद के गोलकुंडा में जन्मे अजीत के माता पिता नें उनके एक्टर बनने के बारे में कभी नही सोचा था| और उन दिनों ये अजीत नही बल्कि हामिद अली खान हुआ करते थे| जिसके बाद जब फिल्म जगत में इन्होने कदम रखा तब ये अजीत के नाम से जाने जाने लगे| बात करें अगर इनकी शिक्षा की तो नामपल्ली हाई स्कूल से शुरूआती पढाई कर वारंगल के कॉलेज से इन्होने आगे की पढ़ाई की थी। और एक्टिंग का जूनून इन पर इस कदर सवार था के किताबें बेचकर अपने सपनों के लिए ये मुंबई पहुँच गये थे|
उन दिनों मुंबई में रहने की भी उनके पास कोई व्यवस्था नही थी जिस वजह से कभी कभी उन्हें सीमेंट वाली पाइपों में भी रहना पड़ता था| और उन दिनों हालात इतने अधिक खराब थे के इन पाइपों में रहने के लिए भी हफ्ता वसूली की जाती थी और जो नही देता था उसे वहां से निकाल दिया जाता था|
पर अजीत को यह बात रास नही आई जिस वजह से वो उन हफ्ता वसूलने वाले गुंडों से ही लड़ पड़े और उन पर भारी भी पड़ गये| इसके बाद पहली बात तो यह अच्छी हुई के वो गुंडे वहां से चले गये और दूसरी ये के वहां के कुछ अन्य रहने वाले इन्हें खाना वगैरह भी दे देते थे| ऐसा कुछ वक्त तक चला जिसके बाद साल 1940 में इन्होने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की|
फिल्म ‘शोहे मिश्रा’ के जरिये इन्होने फिल्म जगत में कदम रखा| पर काफी फिल्मों में हीरो की तरह नजर आने के बाद भी इन्हें वो सफलता हासिल नही हुई जिसके बारे में इन्होने सपने देखे थे| इसके बाद इन्होने फिल्मों में नेगेटिव रोल्स करने शुरू किये और उन रोल्स को निभाकर इन्हें दर्शकों के बीह काफी अधिक पॉपुलैरिटी हासिल हुई और साथ ही दर्शकों को ये उन रोल्स में काफी अधिक पसंद भी आये|
जानकारी के लिए बता दें के साल 1966 में आई फिल्म ‘सूरज’ में इन्हें पहली बार विलेन के किरदार में देखा गया था और इसी के बाद इन्हें करियर में गजब की कामयाबी हासिल हुई| अगर बात करें अभिनेता अजीत के फ़िल्मी करियर की तो इन्होने तकरीबन 200 से अधिक फ़िल्में अपने करियर क्र दौरान की थी पर सबसे अधिक प्रसिद्धि इन्हें फिल्म ‘कालीचरण’ के बाद मिली थी|
वहीँ अगर अभिनेता अजीत की कुछ प्रमुख फिल्मों की बात करें तो इनमे जंजीर, यादों की बारात, राजा और रंक, कहानी किस्मत की, चरस जैसी बड़ी फिल्मों शामिल है| और फिर 22 अक्टूबर 1998 को अजीत हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गये|