आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले कुछ ऐसे सक्सेसफुल अभिनेताओं से मिलाने जा रहे हैं, जिनके पिता एक्टिंग की दुनिया से कोसों दूर हुआ करते थे| लेकिन, इसके बावजूद भी उन्होंने अपने बेटे को अपना पैशन फॉलो करने का मौका दिया और शायद इसी वजह से आज इनके बेटों ने अभिनय की दुनिया में खुद के दम पर गजब की सफलता हासिल कर ली है…

रणवीर सिंह और जगजीत सिंह

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहद मशहूर और जाने-माने अभिनेताओ में शामिल हो चुके एक्टर रणबीर सिंह के पिता का नाम जगजीत सिंह है, जोकि मुंबई के एक जाने-माने रियल इस्टेट बिजनेसमैन है| जगजीत सिंह की बात करें तो, उन्होंने कभी भी अपने बेटे को बिजनेस संभालने के लिए नहीं कहा, बल्कि इसकी जगह तो वह हमेशा रणबीर सिंह को अपना पैशन फॉलो करने के लिए प्रेरित करते थे, और आज इसी की बदौलत रणवीर सिंह ने एक एक्टर के रूप में अपना एक सक्सेसफुल कैरियर बनाया है|

अंगद बेदी और बिशन सिंह बेदी

बॉलीवुड के एक जाने-माने अभिनेता होने के साथ-साथ एक फेमस मॉडल के रूप में भी अपनी पहचान रखने वाले अंगद बेदी आज फिल्मों के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में भी खुद की खास पहचान बना चुके हैं| पर वहीं दूसरी तरफ अगर इनके पिता बिशन सिंह बेदी की बात करें तो, वह भारत के एक मशहूर क्रिकेटर के रूप में अपनी पहचान रखते हैं, जिन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी से इस जमाने में लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया था|

आयुष्मान खुराना और पी खुराना

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने और वर्सेटाइल अभिनेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता का नाम पी पुराना है, जो पेशे से एक एस्ट्रोलॉजर है और आज एस्ट्रोलॉजी की बदौलत उन्होंने काफी नाम भी कमाया है| लेकिन, वह हमेशा ऐसा चाहते थे कि उनके बेटे आयुष्मान खुराना खुद के लिए एक सुरक्षित कैरियर चुने, जिस वजह से सबसे पहले आयुष्मान खुराना एक रेडियो जॉकी बने थे और फिर धीरे-धीरे इन्होंने एक्टिंग की दुनिया का रुख किया|

सैफ अली खान और मंसूर अली खान पटौदी

पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने और चर्चित अभिनेता बन चुके हैं, जिन्होंने कई फैंस को अपना दीवाना बनाया है जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लाखों फैंस को अपना दीवाना बनाया है| सैफ अली खान की बात करें तो, उनके पिता का नाम मंसूर अली खान पटौदी है, जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में गजब की सफलता और लोकप्रियता हासिल की थी और इसी वजह से उन्हें महज 21 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया था|

रितेश और विलासराव देशमुख

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहद शानदार और जाने माने अभिनेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले एक्टर रितेश देशमुख के पिता का नाम विलासराव देशमुख है, जिन्होंने राजनीति की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल किया था| विलासराव देशमुख दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके थे| लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने अपने बेटे रितेश पर कभी भी राजनीति की दुनिया में आने के लिए दबाव नहीं डाला और शायद इसी वजह से आज रितेश देशमुख अपना पैशन फॉलो करते हुए इंडस्ट्री के एक सक्सेसफुल एक्टर बन चुके हैं|

By Anisha