आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको भारतीय सिनेमा से ताल्लुक रखने वाले कुछ ऐसे अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे हैं, जिनके नाम एक वक्त सबसे अधिक फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड दर्ज रह चुका है| तो चलिए हम आपको बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से सितारों के नाम शामिल है, और उन्होंने कितनी फिल्मों में काम किया है|

मनोरमा

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेत्री मनोरमा का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है, जिन्होंने अपने कैरियर में 1000 से अधिक फिल्मों में काम किया है और इसी की बदौलत उनका नाम आज गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मैं भी दर्ज है| नेशनल अवार्ड की विजेता रह चुकी मनोरमा अपने कैरियर में तमिल, तेलुगु और मलयालम सहित कई अन्य भाषा की फिल्मों में काम कर चुकी थी| और बीते साल 2013 में अभिनेत्री हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गई थी|

ब्रह्मानंदम

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक दमदार कॉमेडियन के रूप में भी अपनी पहचान रखने वाले ब्रह्मानंदम अपनी कैरियर में 1000 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं, और ऐसा करते हुए उन्होंने एक्ट्रेस मनोरमा का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और फिर उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था| ब्रह्मानंदम की बात करें तो, साउथ फिल्मों के साथ-साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके अभिनेता को साल 2009 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था|

सुकुमारी

तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों की बेहद मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री तकरीबन 5 दशकों तक फिल्मी दुनिया में काम किया, और अगर इनकी एक्टिंग कैरियर की बात करें तो, इसमें तकरीबन 996 फिल्में शामिल है| अभिनेत्री सुकुमारी को भी फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहद अहम योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है| लेकिन, साल 2013 में हुए एक कार्डियक अरेस्ट के दौरान एक्ट्रेस हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गई|

जगती श्रीकुमार

मलयालम सिनेमा के बेहद मशहूर और शानदार एक्टर कॉमेडी जगती श्रीकुमार ने साल 1974 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और तकरीबन 5 दशकों तक फिल्मी दुनिया में सक्रिय रहते हुए उन्होंने 900 से अधिक फिल्मों में काम किया और एक अभिनेता ही नहीं बल्कि एक सिंगर, लेखक और निर्देशक के रूप में भी अपनी काबिलियत को बखूबी साबित किया|

प्रेम नज़ीर

मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता प्रेम नजीर आज भारतीय सिनेमा के इतिहास के कुछ सबसे मशहूर और प्रभावशाली अभिनेताओं में शामिल है, जिन्होंने अपनी जिंदगी के तकरीबन चार दशक फिल्मी दुनिया को समर्पित किए हैं, और इस दौरान इन्होंने 725 से अधिक फिल्मों में काम किया है| इनके नाम 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है, जिम में पहला 520 फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने का और दूसरा 130 फिल्मों में एक ही अभिनेत्री के साथ काम करने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि एक्ट्रेस शीला थी| भारत सरकार द्वारा इन्हें पद्मा भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है|

शक्ति कपूर

अधिकतर अपने नकारात्मक किरदारों या फिर अपने हास्य किरदारों के लिए जाने जाने वाले बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहद मशहूर और सफल अभिनेता शक्ति कपूर तकरीबन 5 दशकों का वक़्त फिल्मी दुनिया को समर्पित कर चुके हैं, और इस दौरान शक्ति कपूर 700 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं|

By Akash