अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारों से मिलाने जा रहे हैं, जो ना केवल अपने शुरुआती दिनों में काफी साधारण परिवारों से ताल्लुक रखते थे बल्कि इसके साथ-साथ उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी कड़ी मशक्कत और मेहनत की है|पर, अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज ना केवल यह सितारे सुपरस्टार्स बन चुके हैं, बल्कि इसके साथ साथ अपने कैरियर से इन्होंने आज वह दौलत और शोहरत भी हासिल की है, जिसके लिए एक समय में सोचना भी इनके लिए सपना था…
शाहरुख़ खान
आज किंग खान के नाम से अपनी पहचान रखने वाले बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहद मशहूर और जाने-माने अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी देखा है जब वह ऑफिस में सोया करते थे और अपनी शादी के बाद उनके पास किराए का घर लेने तक के पैसे नहीं थे| उनके माता-पिता भी काफी उम्र में गुज़र गए थे, और उनकी बहन भी बीमार ही रहती थी|
रजनीकांत
इस लिस्ट में शामिल अगला नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक तगड़ी पहचान बना चुके इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत का है, जिन्होंने काफी कब छोटी उम्र में कारपेंटर का काम किया था और उसके बाद उन्हें कुछ समय तक कुली का काम भी करना पड़ा| इस सब के बाद उन्हें बेंगलुरु ट्रांसपोर्ट में एक बस कंडक्टर की भी नौकरी मिली, और इतना सब देखने के बाद उन्हें अभिनय की दुनिया में काम करने का मौका मिला|
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की कुछ बेहद खूबसूरत और सक्सेसफुल अभिनेत्रियों में शामिल रहीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने मीडिया से हुई बातचीत ने बताया था कि उन्हें कई शो से ड्रॉप किया गया और इसके अलावा उन्हें कई अभिनेत्रियों द्वारा ऐड फिल्मों में भी रिप्लेस किया गया, जिसके लिए उनसे ऐसा कहा गया कि वह एक्ट्रेस बनने के लिए कम खूबसूरत है, जो अनुष्का के मुताबिक कहीं ना कहीं सेल्फ कॉन्फिडेंस को भी ठेस पहुंचाता था|
मिथुन चक्रवर्ती
बीते 80 और 90 के दशक के एक सुपरस्टार अभिनेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले मिथुन चक्रवर्ती का जन्म एक साधारण से मिडिल क्लास बंगाली परिवार में हुआ था और ऐसे में फिल्मी दुनिया में अपना कैरियर बनाने के लिए जब वह मुंबई गए थे तब रात बिताने के लिए वह शहर में कहीं भी सो जाते थे और इसके अलावा अन्य लोगों के मुकाबले कई बार अपने रंग की वजह से भी अभिनेता का कॉन्फिडेंस नीचे रहता था| लेकिन, उनकी फिजिकल फिटनेस और जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस ने उनका भरपूर साथ दिया|
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में देसी गर्ल के नाम से पॉपुलर हो चुकी प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल स्टार बन चुके हैं और उनके कैरियर में आज बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की भी फिल्में शामिल है| पर अगर प्रियंका चोपड़ा की मानें तो उन्होंने खुद ऐसा कहा था कि उन्हें अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में दो बार फिल्मों से बाहर किया गया था, जिसके बाद वह रोई लेकिन आगे बढ़ी| इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने इस बात को भी माना है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है|