फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों को अक्सर अपने लग्जरी और शानदार लाइफस्टाइल की वजह से खबरों और सुर्खियों में देखा जाता है| लेकिन, आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारों से मिलाने जा रहे हैं, जो अपनी बेशुमार दौलत और शोहरत का एक बड़ा हिस्सा चैरिटी, फाउंडेशन या फिर एनजीओ में लगाते हैं, और इसके जरिए गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं|

सलमान खान

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अभिनेता सलमान खान का देख कर आपको शायद ही हैरानी हुई होगी, क्योंकि इस बात की जानकारी तो वह सभी लोगों को है कि सलमान खान आज बीइंग हुमन नाम से एक फाउंडेशन चलाते हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 2007 में की थी और उनकी यह फाउंडेशन तमाम गरीबों और जरूरतमंद लोगों को हेल्थ केयर सर्विसेज और शिक्षा प्रदान करने का काम करती है|

शाहरुख खान

आज फिल्मी दुनिया के साथ-साथ अपने लाखों फैंस के बीच किंग खान के नाम से अपनी पहचान रखने वाले अभिनेता शाहरुख खान आज खुद की एक एनजीओ चलाते हैं, जिसका नाम उन्होंने अपने पिता मीर ताज मोहम्मद के नाम पर ‘मीर फाउंडेशन’ रखा है, जो मुख्य रूप से एसिड अटैक सरवाइवर्स की मदद के लिए बनाया गया है|

आमिर खान

बीते साल 2016 में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव के साथ में लेकर ‘पानी’ फाउंडेशन की शुरुआत की थी, जो देश के तमाम सूखे की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों सहित ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए काम करती है|

सुष्मिता सेन

मिस यूनिवर्स के खिताब के विजेता रह चुकी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी ‘आई एम फाउंडेशन’ चलाती हैं, जिसे उन्होंने बीते साल 2009 में ही शुरू किया था और यह मुख्य रूप से समाज में व्याप्त कई अलग-अलग तरह की समस्याओं से लोगों को मदद पहुंचाने का काम करती है|

दीपिका पादुकोण

आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी दीपिका पादुकोण अपनी जिंदगी में एक समय डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं, जिसका जिक्र उन्होंने कई बार खुद भी किया है और ऐसे में मेंटल हेल्थ की बुरी स्थिति को समझते हुए दीपिका पादुकोण एक एनजीओ चलाती हैं, जिसका नाम ‘लिव लव लाफ’ है और मुख्य रूप से मेंटल हेल्थ पर आधारित है| बताते चलें, दीपिका ने बीते साल 2015 में इसकी शुरुआत की थी|

आलिया भट्ट

इस लिस्ट में शामिल अगले नाम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट का है, जो ‘कोएग्जिट’ नाम के एक सोशल वेलफेयर प्रोग्राम से ताल्लुक रखती हैं| यह प्रोग्राम मुख्य तौर पर एनिमल्स और इकोलॉजी के लिए काम करता है|

अनुपम खेर

इस लिस्ट में आखिरी नाम हमारे बॉलीवुड के सीनियर एक्टर अनुपम खेर का है, जो बीते कई सालों से ‘द अनुपम खेर फाउंडेशन’ चला रहे हैं और मुख्य रूप से अभिनेता द्वारा शुरू की गई यह फाउंडेशन गरीब बच्चों की शिक्षा में योगदान देती है| आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीते साल 2007 में अनुपम खेर ने अपने फाउंडेशन की शुरुआत की थी|

By Akash