सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हो रही है और यह फिल्म रिलीज के कुछ ही दिनों बाद 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है और आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड की ऐसे 10 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में साबित हुई थी तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्म शामिल है
फिल्म- किक
सलमान खान की फिल्म किक का नाम इस लिस्ट में शामिल है | साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 जुलाई साल 2014 को रिलीज हुई थी और पहले ही हफ्ते में इस फिल्म ने लगभग 164.09 करोड़ का कलेक्शन किया था और इस फिल्म की कुल कमाई 231.85 करोड़ रुपये थे | इस फिल्म में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, मिथुन चक्रवर्ती, रणदीप हुड्डा और नवाज़ुद्दीन सिद्धकी लीड रोल में नजर आए थे|
फिल्म- कृष 3
राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म कृष 3 का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और रितिक रोशन की फिल्म ने रिलीज के पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई की थी और इस फिल्म ने सिनेमाघरों से कुल 244.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था|
फिल्म- तानाजी: द अनसंग वॉरियर
10 जनवरी 2020 को रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वारियर’ का नाम भी लिस्ट में शामिल है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 279.55 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया था|
फिल्म- धूम 3
अभिषेक बच्चन, आमिर खान, और उदय चोपड़ा स्टारर फिल्म धूम 3 भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी और 20 दिसंबर सन 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म ने कुल 284.27 करोड़ रुपये की कमाई की थी|
फिल्म- सुल्तान
सलमान खान की सुपर डुपर हिट फिल्म सुल्तान का नाम भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की टॉप 10 कमाई करने वाली फिल्मों के लिस्ट में शामिल है और इस फिल्म ने सिनेमाघरों से कुल 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था|
फिल्म- बजरंगी भाईजान
भाईजान सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान भी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी और 17 जुलाई साल 2015 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 320.34 करोड़ रुपये की कुल कमाई की थी|
फिल्म- टाइगर जिंदा है
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का नाम भी शामिल है और इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 339.16 करोड़ रुपये रहा था|
फिल्म- पीके
मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की फिल्म पीके का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और राजकुमार हीरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ये फिल्म 19 दिसंबर 7 2014 को रिलीज हुई थी| इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 340.08 करोड़ रुपये का किया कलेक्शन किया था|
फिल्म- संजू
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर फिल्म आई गई फिल्म संजू का नाम भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के लिस्ट में शामिल है |राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 342.53 करोड़ रुपये रहा था |
फिल्म- दंगल
अभिनेता आमिर खान की फिल्म दंगल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी| 23 दिसंबर साल 2016 को रिलीज हुई इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई रही 387.38 करोड़ रुपये रही थी |