आज एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से जुड़े सितारे अपनी फिल्मों या शोज़ के अलावा कई अन्य वजहों से भी खबरों और सुर्खियों में नजर आते रहते हैं| कभी इन सितारों की वैकेशन से फिर इवेंट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वायरल होती नज़र आती है, तो कई बार इन सितारों को अपनी बचपन की कुछ थ्रोबैक तस्वीरों की वजह से फैंस के बीच चर्चा का विषय बनते हुए देखा जाता है|

ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट में हम ऐसी ही एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनकी एक थ्रोबैक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया और इंटरनेट पर फैंस के बीच काफी तेजी से वायरल होती हुई नजर आ रही है| ऐसा इसलिए क्योंकि इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस इसमें उन्हें ढूंढने और उन्हें पहचानने की कोशिशें कर रहे हैं…

लेकिन, क्योंकि यह तस्वीर एक्ट्रेस के बचपन के दिनों की है और इसमें वह अपने क्लास ग्रुप के साथ नजर आ रही है, ऐसे में पहली नजर में तो शायद ही आप भी उन्हें इसमें पहचान पाएंगे| इस तस्वीर को देखकर आसानी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह तस्वीर ट्विंकल खन्ना के स्कूल के दिनों की है, जिसमें क्लास के सभी स्टूडेंट्स और उनके टीचर एक साथ नजर आ रहे हैं|

ऐसे में हम आपको बता दें कि इस तस्वीर में नजर आई एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ट्विंकल खन्ना है, जो अपने जमाने की एक बेहद जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान रखती हैं और इसके अतिरिक्त उन्हें अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी के रूप में भी जाना जाता है|

अगर इस तस्वीर पर नजर डालें तो, इस ग्रुप फोटो की तीसरी लाइन में अपनी फीमेल टीचर के पीछे खड़ी हुई एक लड़की नजर आ रही है, जो कि ट्विंकल खन्ना है| इस तस्वीर में ट्विंकल खन्ना को अपने सभी क्लासमेट्स की तरह स्कूल यूनिफार्म में देखा जा सकता है, जिसमें वह काफी क्यूट और मासूम सी नजर आ रही हैं| हालांकि, यह तस्वीर काफी पहले की है, इस वजह से इसमें सभी के चेहरे उतनी अधिक साफ नजर नहीं आ रहे है|

अब अगर ट्विंकल खन्ना की बात करें तो, वर्तमान समय में वह एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक फिल्म प्रोड्यूसर, राइटर और इंटीरियर डिजाइनर के रूप में भी अपनी पहचान रखती हैं, जिन्होंने साल 1995 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म बरसात से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इसमें उन्हें टीना ओबरॉय का किरदार निभाते हुए देखा गया था|

ट्विंकल खन्ना के कैरियर में शामिल कुछ सबसे प्रसिद्ध और सफल फिल्मों की बात करें तो, उन्हें मेला, बादशाह, जान, इतिहास, जब प्यार किसी से होता है, जोड़ी नंबर 1 और जोरू का गुलाम जैसी बॉलीवुड की कई और सक्सेसफुल फिल्मों के लिए जाना जाता है|

हालांकि, साल 2001 में ट्विंकल खन्ना आखरी बार फिल्मों में नजर आए थे और इसके बाद वह पर्दे से हमेशा के लिए दूर हो गई| पर, इसके बाद उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों का प्रोडक्शन जरूर किया, जिसमें खिलाड़ी 786, पैडमैन, हॉलीडे और तीस मार खान जैसी कुछ अन्य फिल्मों के नाम शामिल हैं|

By Akash